नई दिल्ली

भारत ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 100 घंटे में बनाया 100 किलोमीटर एक्सप्रेसवे

नई दिल्ली :- आज के समय में कुछ भी नामुमकिन नहीं है यदि व्यक्ति कुछ करने की ठान लेता है तो वह उसे करके ही रहता है. भले ही उस कार्य को करने में उसे दिन रात एक ही क्यों ना करनी पड़े. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क निर्माण का एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे चीन और जापान भी नहीं कर पाए. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 100 Hours में 100 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे का निर्माण करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वैसे तों इस Express- Way को तैयार करने में करीब 1 महीने से 2 महीने का समय लग सकता था, परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह कार्य मात्र 1 दिन में कर दिखाया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road sadak

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बनाया रिकॉर्ड  

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह Express- Way गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच में तैयार किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग भारत में प्रमुख शहरों दादरी, नोएडा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर तथा खुर्जा को आपस में जोड़ने का कार्य करेगी. सड़कें जितनी ज्यादा अन्य राज्यों के साथ Connect होंगी उतने ही अधिक देश के लिए व्यापार के द्वार खुलेंगे. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का गठन किया गया है. देश की सड़के जितनी ज्यादा विकसित होंगी देश उतनी ही गति के साथ तरक्की करेगा.

देश की उन्नति के लिए सड़कों का विकसित होना बेहद जरूरी  

देश की उन्नति के लिए सबसे पहले सड़कों का विकास होना बेहद जरूरी है, यदि सड़कमार्ग बेहतर होगा तों अन्य राज्यों के साथ लेनदेन बढ़ेगा और रोजगार के द्वार खुलेंगे. इस Express- Way को कोल्ड सेंट्रल प्लांट रीसाइक्लिंग तकनीकी से तैयार किया जा रहा है, जिससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा और पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं होगा. यह एक्सप्रेस- वे दोनों शहरों के बीच ट्रैवलिंग Time कम कर देगा. इस एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए 80,000 Workers और 200 Road रोलर लगे हुए हैं. 100 घंटे में 100 किलोमीटर एक्सप्रेस वे तैयार कर वर्कर्स ने रिकॉर्ड बनाया है.

मजदूरों ने की अथाह परिश्रम

जानकारी के लिए बता दे कि भारत ने 100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़कमार्ग तैयार कर रिकॉर्ड दर्ज किया है. इससे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 105 घंटे 33 मिनट में 75 किलोमीटर एक्सप्रेस वे तैयार करने का रिकॉर्ड बना चुकी है. नए एक्सप्रेस वे के निर्माण में इनोवेटिव तकनीक में 90% मिल्ड Material का उपयोग किया गया है जिसमें 20 लाख स्क्वेयर मीटर रोड तैयार किया जा सकता है. इस पर परिवहन मंत्री ने करते हुए कहा है कि इस उपलब्धि को भारत की सड़क निर्माण को वर्कर्स के अथक परिश्रम की सफलता के रूप में देखना चाहिए. यह एक्सप्रेस वे लोगों की यात्रा, Goods ट्रांसपोर्ट के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button