नई दिल्ली

Mig 21: भारतीय वायु सेना ने लिया बड़ा फैसला, इस फाइटर प्लेन की उड़ान पर लगी रोक

नई दिल्ली :- Mig 21 वह फाइटर जेट है जिसने भारत- पाकिस्तान युद्ध 1971 और कारगिल युद्ध 1999 में विरोधियों के खिलाफ लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. Mig 21 बायसन फाइटर जेट का प्रयोग केवल भारतीय वायुसेना ही करती है. Mig 21 भारत में सर्वाधिक लड़ाकू विमान माना जाता है. इस Fighter जेट के द्वारा भारतीय वायु सेना कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 मार गिराया था. भारतीय वायु सेना की तरफ से सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि Fighter जेट मिग- 21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

fighter plane

मिग-21 फाइटर जेट हुआ क्रैश 

हाल ही में 8 May को राजस्थान में फाइटर जेट क्रैश हो गया. फाइटर जेट के क्रैश होने के कारण का पता करने के लिए अभी भी जांच की जा रही है. जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक अस्थाई रूप से फाइटर जेट MIG 21 उड़ान नहीं भरेगा. यह फाइटर जेट 8 May को एक घर की छत पर क्रैश हुआ जिसमें 3 लोगों की जान चली गई. अभी तक फाइटर जेट के क्रैश होने का कोई Reason सामने नहीं आ पाया है. यह Fighter जेट 1960 के दशक में एयर फोर्स में शामिल किया गया था. तब से लेकर अब तक इसमें करीब 400 हादसे हो चुके हैं.

अब तक कई लडाईयो में निभाया साथ

जानकारी के लिए बता दें कि 1960 के दशक से फाइटर जेट MIG 21 को वायुसेना में शामिल किया गया था. तब से लेकर इसमें 400 से अधिक हादसे हो चुके हैं. इसके कई बार क्रैश होने का रिकॉर्ड देखते हुए इसका नाम फ्लाइंग कॉफिन यानी उड़ता ताबूत नाम दिया गया है. यह अपनी तेज रफ्तार और मारक क्षमता के कारण काफी Famous है. इसकी Speed इतनी तेज है कि अमेरिका जैसे देश भी इससे डरते हैं. अब जब तक की इस Fighter जेट के क्रैश होने के सही सही कारणों का नहीं पता चल जाता तब तक इसके पूरे बेड़े की उड़ान पर अस्थाई रूप से रोक लगी रहेगी.

चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा फाइटर जेट को 

इस फाइटर जेट ने अभी तक कई बार विरोधियों से लोहा लेने में भारतीय सेना की काफी मदद की है. फिलहाल Airforce के पास MIG 21 बायसन की केवल 3 स्क्वाड्रन है, इसके एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 के करीब विमान होते हैं. 1960 के दशक में Mig 21 को Indian Air Force मे शामिल किया गया था, लेकिन बार- बार इसके Crash होने की घटनाएं सामने आ रही थी, जोकि IAF के लिए बड़ी चिंता की वजह बनी हुई थी. इसलिए वर्ष 2025 की शुरुआत के साथ ही भारत में सभी मिग-21 फाइटर Jet को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button