LIC Policy: LIC ने किया बड़ा धमाका, इस Policy में मिल रहे है पूरे 25 लाख
नई दिल्ली, LIC Policy :- हर किसी को अपने भविष्य की चिंता होती है, इसीलिए वह भविष्य के लिए कुछ निवेश करता है. Invest करने की बात आए तो निवेश करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) एक सबसे अच्छी स्कीम है. एलआईसी हर साल अच्छी अच्छी पॉलिसी लेकर आता है, यदि आपके पास भी LIC पॉलिसी (LIC पॉलिसी स्टेटस) है, तो अब आपको पूरे 25 लाख रुपये प्राप्त होंगे.
मात्र 45 रुपए के निवेश से कमा सकते है लाखों रुपए
LIC की तरह ही ग्राहकों के लिए कई प्रकार की Policy क्रियान्वित की जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही बेहतरीन प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना कोई पैसा लगाए लाखों रुपए कमा सकते हैं. हम जिस पॉलिसी के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम एलआईसी जीवन आनंद है, जिसमें हर दिन आपको मात्र 45 रुपये निवेश करने होंगे और आप लाखों रुपये का Fund बना सकते हैं.
गरीब और मजदूर भी कर सकते हैं इस योजना में इन्वेस्ट
आइए आपको विस्तारपूर्वक सारी जानकारी देते हैं कि आप किस प्रकार इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इसी पॉलिसी की तरह ही एलआईसी मनी बैक पॉलिसी ( LIC Money Back Policy ) है. यह Plan 20 साल एक गैर-लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी है, जिसके जरिये Guaranteed रिटर्न और Bonus मिलता है. इस योजना में निवेश करना बहुत आसान है और मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले और रिक्शा चालक भी इसमें Invest कर सकते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से विशेष रूप से इन्हीं लोगों को ध्यान में रखकर इस पॉलिसी की शुरुआत की गई है. यदि आप एलआईसी की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ सरकारी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, Bank Account आदि की आवश्यकता होगी. इनके बिना इस पॉलिसी को खरीदने में थोड़ी परेशानी आ सकती है.
जीवन आनंद पॉलिसी की विशेषताएं
इस पॉलिसी का नाम जीवन आनंद है और अगर पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी के दौरान हो जाती है तो इस योजना के तहत 125% Return मिलता है. इसे मृत्यु लाभ कहा जाता है. इस योजना में Bonus भी मिलता है. इस पॉलिसी में कम से कम एक लाख रुपये की Sum Assured Amount होती है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. आपको बता दे की यदि आप 45 रुपये जमा कर इस स्कीम से 25 लाख का फंड बनाना चाहते हैं तो आपको हर दिन 45 रुपये की बचत करनी होगी.
Maturity पर मिलेंगे 25 लाख
इस प्रकार आप हर महीने 1358 रुपए का निवेश कर पाएंगे, यानी आपको हर महीने मात्र 1358 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे. हालांकि यह निवेश आपको लंबे समय के लिए करना होगा. इस स्कीम के लिए आप 35 साल तक की Maturity सेलेक्ट कर सकते हैं. इस तरह आप हर साल 16 हजार 300 रुपए का निवेश करेंगे. यदि आप 35 साल तक इस योजना में पैसा जमा करते है तो इसके मैं चोर होने पर एलआईसी की तरफ से आपको 25 लाख रुपए दिए जाते हैं.