नई दिल्ली :- अगर आपको भी अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए कहीं इन्वेस्ट करना है तो LIC आपके लिए एक बहुत ही अच्छी योजना लेकर आई है आप केवल 150 रुपए बचा कर अपने बच्चे के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं.
बच्चों के भविष्य के लिए LIC लेकर आया नहीं योजना
बच्चों की भविष्य की फिकर तो हर मां-बाप करते हैं. ऐसे में उनके जन्म के बाद से ही मां-बाप थोड़ा थोड़ा पैसा इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं, ताकि उनके स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के बाद आगे खर्च कर उनके भविष्य को संवार सकें. बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए एक मोटी रकम इकट्ठा करने में सालों साल लग जाते हैं. लेकिन अब आपको अपने बच्चों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. एलआईसी आपके लिए एक अच्छी योजना लेकर आया है. आप रोजाना ₹150 बचाकर अपने बच्चे का भविष्य संवार सकते हैं. जी हां एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी आपके लिए ही लाई गई है. हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.
1 दिन में देने होंगे 150 रुपए
एलआईसी आपके बच्चों के लिए एक नई योजना लेकर आई है, जिसके तहत आप 1 दिन में डेढ़ सौ रुपए बचा कर साल भर में ₹54000 बचा सकते हैं. इन पैसों को एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी के प्रीमियम के रूप में आप जमा करा सकते हैं.
बच्चे की उम्र क्या होनी चाहिए कब तक किया जाता है निवेश
इस पॉलिसी में केवल वही बच्चा निवेश कर सकता है जिसकी उम्र कम से कम 3 महीने और अधिकतम 12 साल हो. पॉलिसी में Premium का भुगतान बच्चे की उम्र 20 साल होने तक किया जाता है. इस योजना का लाभ बच्चा 25 साल की उम्र के बाद ले सकता है.
कितने रुपए का होना चाहिए सम एश्योर्ड
एलआईसी द्वारा लागू की गई तरुण पॉलिसी के तहत कम से कम ₹75000 का सम एश्योर्ड होना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा की सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. 12 साल से बड़े बच्चे के लिए Policy Term 13 साल है. इसमें बच्चे का ₹500000 का सम एश्योर्ड होना चाहिए.
कितनी होगी निवेश की राशि
1 साल के अंदर आपको ₹54000 का प्रीमियम देना होगा. इस हिसाब से 8 साल के दौरान आपको ₹4,32,000 निवेश करने होंगे. जब आप एलआईसी से पैसा निकलवाएंगे तब आपको ₹844500 वापस मिलेंगे. राशि में ₹247000 का Bonus और 97000 लॉयल्टी Bonus Offer दिया जाएगा.
कैसे कर सकते हैं प्रीमियम का भुगतान
आप अपने प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर कर सकते हैं.