योजनाकरनाल न्यूज़

Haryana Bio Plant: हरियाणा में आम जनता की बल्ले- बल्ले, अब हरियाणा सरकार फ्री में देगी रसोई गैस

करनाल, Haryana Bio Plant :- बढ़ती महंगाई के दौर में हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा के हर जिले में सामुदायिक बायोगैस प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. इन प्लांटों की वजह से गांव के लोगों को Free में गैस उपलब्ध करवाई जाएगी. बता दे कि इसके लिए लोगों को पशुओं का गोबर और गीला कचरा उपलब्ध करवाना होगा. निर्धारित मात्रा से ज्यादा गोबर उपलब्ध करवाने वाले पशुपालकों को प्रशासन की तरफ से राशि की अदायगी भी की जाएगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gas roti

यहां बनाया जा रहा है पहला सामुदायिक बायो प्लांट

प्रदेश के 22 जिलों में बायोगैस प्लांट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस पर काफी जोरों शोरों से कार्य किया जा रहा है. करनाल के घरौंडा में पहला सामुदायिक बायोप्लांट बनाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि आने वाले 3 महीनों में यह प्लांट बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. आज शहर से लेकर देहात तक गैस पर खाना बनाया जा रहा है, लकड़ी और अन्य ईंधन से खाना पकाना लगभग समाप्त हो चुका है.

इस योजना से आम जनता को मिलेगी काफी राहत 

आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें भी 1100 रूपये को पार कर चुकी है. गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट भी बिगड़ गया है. ऐसे में प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से अनेक प्रकार की नई- नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. बायोगैस प्लांट भी इन योजनाओं में से एक है. इस योजना के प्रथम चरण में सभी 22 जिलों के 1 गांव में सामुदायिक बायोगैस प्लांट स्थापित किया जाएगा.

92 लाख रूपये की लागत से तैयार किया जा रहा है बायोगैस प्लांट 

प्लांट के लिए गांव के बाहर से ही गोबर और गीला कचरा भी इकट्ठा किया जाएगा. जिससे प्लांट में गैस का उत्पादन किया जा सके. करनाल के असंध ब्लाक के हसनपुर गांव में पहला बायो गैस प्लांट बनाया जा रहा है. इस प्लांट पर तकरीबन 92 लाख रूपये की लागत आएगी. पहले चरण में हसनपुर में बायोगैस प्लांट बनाया जा रहा है, इसे गांव के 120 घरों में गैस की सप्लाई की जाएगी. गोबर और गीले कचरे की मात्रा बढ़ने पर पूरे गांव को गैस सप्लाई की योजना है.

एक समय में 100 घरों में चूल्हा जलाया जा सकेगा

हसनपुर में बनने वाले बायोगैस प्लांट में 400 क्यूबिक फिट गैस का उत्पादन किया जाएगा. जिससे एक समय में सौ घरों में चूल्हा जलाया जा सकता है. बायोगैस प्लांट के लिए उपयोग से अधिक गोबर उपलब्ध करवाने वाले किसानों और पशुपालकों को प्रशासन की ओर से उचित राशि का भुगतान भी किया जाएगा. इसके विपरीत गोबर उपलब्ध ना करवाने वाले पशुपालकों से निर्धारित राशि भी ली जाएगी.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button