Hisar News: डिप्टी सीएम ने साझा की हिसार एयरपोर्ट की फोटो, होगा हरियाणा का पहला सबसे बड़ा Airport
हिसार :- हरियाणा के हिसार में प्रदेश का पहला बड़ा Airport बनाया जा रहा है. लगभग 7200 एकड़ में यह बनकर तैयार हो रहा है. सरकार की कोशिश है कि इस हवाई अड्डे को एक नवंबर तक ऑपरेशनल कर दिया जाए तथा Regional Connectivity Scheme के अंतर्गत हिसार से अलग-अलग राज्यों के नौ रूट पर हवाई सेवा की शुरुआत की जाए.
शंख की आकृति का होगा Airport
आपको बता दें कि यहां 3000 एकड़ में Manufacturing हब भी बनाया जाएगा. हिसार में बन रहा महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा शंख की आकृति की तरह है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा उनके Twitter हैंडल पर हिसार एयरपोर्ट के लिए नए Terminal के डिजाइन की कई फोटो भी Share की गई है. अंतरराष्ट्रीय मानकों के मद्देनज़र हिसार में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है.
होगा हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट
हिसार एयरपोर्ट पर साल के आखिर तक बड़ा एयरक्राफ्ट उतारने की Planning है. इस एयरपोर्ट के बनने के बाद हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. इसके साथ ही यह एयरपोर्ट हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. आजादी के 70 साल बाद भी हरियाणा में एक भी पंजीकृत हवाई अड्डा नहीं था, लेकिन हिसार एयरपोर्ट के कार्यरत होते ही हरियाणा को अपना पहला सबसे बड़ा Airport मिलेगा.
Hisar Aviation Hub Terminal Design Finalized #HisarAirport @PMOIndia @JM_Scindia @AAI_Official pic.twitter.com/jZ5g1K6IfD
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 21, 2023
लगाई जाएगी अत्याधुनिक तकनीक की लाइटें
हिसार एयरपोर्ट पर Runway के साथ टैक्सी स्टैंड और 23 मीटर चौड़ा टैक्सी-वे, Parking Stand, फायर स्टेशन इत्यादि भी इंटरनेशनल मानकों के अनुसार बनाये जा रहे है. Advanced Technology वाली लाइटें लगाई जा रही हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि रात में भी हवाई जहाज Land कर सके. नई तकनीक वाला एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (Air Traffic Control System) लगाया जाएगा. पूरी दुनिया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई पट्टियों की लंबाई नौ हजार से 12 हजार फुट तक है. हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की लंबाई 10 हजार फुट रहेंगी.