Satyendra Jain: जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन की अचानक बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में लाये गए सफदरजंग अस्पताल
नई दिल्ली :- पिछले 1 साल से Money-laundering के मामले में Satyendra Jain जेल में बंद है. अब खबरें सामने आ रही है कि सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लाया गया है. हाल ही में उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया था. इस हलफनामे में बताया गया था कि जेल में रहने की वजह से उनका 30 किलो वजन कम हो गया है.
जेल में बिगड़ी सत्येंद्र जैन की तबीयत
इस मुद्दे को लेकर दोपहर 2:00 बजे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. 18 May को ही सुप्रीम कोर्ट में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई की गई थी. इस दौरान उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जैन के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था. इस दौरान कोर्ट में कहा गया था कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल भी ठीक नहीं था और अब वह बिल्कुल कंकाल की तरह नजर आ रहे हैं.
HC की तरफ से पहले भी खारिज की जा चुकी है जमानत याचिका
इसी आधार पर जमानत भी मांगी गई थी. इससे पहले दिल्ली HC की तरफ से जैन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति है और वह गवाहों और सबूतों को प्रभावित करता है. हाई कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि वर्तमान अदालत इन कार्रवाइयों की वैधता में नहीं जा सकती है. तथ्य बताते हैं कि कुछ आय से अधिक संपत्तियो की जानकारियां भी छिपाई गई थी.
ED की तरफ से दी गई थी जानकारी
अदालत को प्रथम दृष्टया मामले को देखना होगा. पिछले दिनों हुई सुनवाई पर दिल्ली हाईकोर्ट में ED की तरफ से कहा गया था कि आरोपियों के बयान से पता चला है कि जैन फंड ट्रांसफर करने के बारे में सब कुछ जानते थे. ईडी ने कोर्ट में कहा था कि शेल कंपनियों में साल 2015 और 16 में 1.5 करोड रुपए की एंट्री सत्येंद्र कुमार जैन के द्वारा ही की गई थी.