Inspiration: होमगार्ड व उसकी बेटी ने किया कमाल, मां-बेटी की जोड़ी ने पास की PUC परीक्षा
मंगलुरू :- मंगलुरू में होमगार्ड और उसकी बेटी ने कमाल कर दिखाया है. मां और बेटी दोनों ने 2022-23 Academic Year में 2nd प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा यानी PUC पास कर दिखाई है. इस उपलब्धि के लिए दोनों मां और बेटी की जोड़ी को मंगलुरू जिला होमगार्ड कार्यालय में सम्मानित भी किया गया. मां की उम्र 45 वर्ष है और वह होमगार्ड हैं. उनको फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया.
माँ बेटी की जोड़ी ने कर दिखाया यह सराहनीय काम
2 वर्ष पहले होमगार्ड गीता और उसकी बेटी तृषा ने SSLC परीक्षा को एक साथ पास करा था. गीता 12 सालों से होमगार्ड की सुलिया इकाई में है. गीता के पिता जिनका नाम रमेश है वह राजमिस्त्री हैं. बता दें कि गीता के पति रमेश का Corona के समय Accident हुआ था जिसके बाद उनसे भारी काम नहीं हो पाता था .
2 बेटियां भी कर चुकी हैं यह PUC परीक्षा पास
गीता की दो बड़ी बेटियां भी हैं जो PUC पूरी कर चुकी है. उनकी एक बेटी निजी कंपनी में काम करती है और दूसरी बेटी कंप्यूटर कोर्स कर रही है. वे सुलिया में ही रहती हैं. तृषा का इरादा इस Academic Year में सुलिया से B. Com करने का है. गीता के दो बेटे भी हैं जो फिलहाल 10वीं और 9वीं कक्षा में हैं. गीता ने कहा कि उसके पति के घायल होने के बाद उनके लिए जीवन यापन मुश्किल हो गया था. उनको थोड़ा बहुत सहारा होमगार्ड की नौकरी से मिल जाता था. गीता ने यह भी बताया कि उनकी Duty महीने में सिर्फ 15 दिन ही लगती थी जिस वजह से उनको Duty के हिसाब से ही मानदेय मिला करता था.
होमगार्ड कार्यालय में गीता का हुआ सम्मान
होमगार्ड कार्यालय में गीता का सम्मान किया गया. होमगार्ड्स दक्षिण कन्नड़ जिला कमांडेंट मुरली मोहना चुनथारू का कहना है कि गीता जिला होमगार्ड की Asset है. उन्होंने 5 बच्चों को पढ़ाया और पाला और साथ ही खुद भी शिक्षा हासिल कर कमाल कर दिखाया है. यह कोई छोटी बात नहीं है कि वह मुस्तैदी के साथ होमगार्ड की ड्यूटी करते हुए घर और परिवार को भी अच्छी तरह संभालती थी.