गैजेट

Google Update: Google का बड़ा ऐलान, दिसम्बर तक डिलीट किए जाएंगे ये अकाउंट

टेक डेस्क, Google Update :- आज के इस डिजिटल दौर में हर कोई Search इंजन के रूप में गूगल का प्रयोग जरूर करता है. कोई भी ऑडियो, वीडियो या कोई महत्वपूर्ण सूचना खोजने के लिए गूगल का इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में Google ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. यदि आप भी Google का प्रयोग करते हैं तो यह खबर अवश्य जान ले. कहीं ऐसा ना हो कि आपको इस खबर का बाद में पता चले और आपके पास पछतावे के सिवा कुछ ना रहे. जिस भी User ने अपना गूगल अकाउंट तो बना रखा है परंतु उसे काफी समय से एक्टिव नहीं किया है तो ऐसे अकाउंट पर खतरा मंडरा रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Google

गूगल ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका  

Google ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस भी यूजर ने पिछले 2 वर्षों या इससे अधिक समय से अपने गूगल अकाउंट को Login नहीं किया है तो जल्द से जल्द अपने Google अकाउंट को Login कर ले. क्योंकि गूगल December 2023 से उन यूजर्स के अकाउंट को Permanent बंद कर देगा जिन्होंने पिछले 2 वर्षों से या इससे अधिक समय से अपना अकाउंट नहीं खोला है. यदि गूगल ऐसा करता है तो गूगल में Save आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा. फिर आप चाहकर भी अपने डाटा को वापस नहीं ला सकते. इसके अलावा यदि आपने पिछले काफी समय से गूगल के फीचर्स का इस्तेमाल नहीं किया है तो भी आपका अकाउंट बंद हो सकता है.

दिसंबर तक का दिया समय 

बहुत सारे User ऐसे भी हैं जिन्हें Google अकाउंट के बारे में नहीं पता. गूगल अकाउंट का मतलब आपके Gmail अकाउंट से है. यदि आपने Gmail अकाउंट ऐसे ही बनाकर छोड़ दिया है, और आप उसका पिछले काफी समय से प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं, या आप अपना कोई Gmail अकाउंट बना कर भूल जाते हैं तो ऐसे में गूगल अब December 2023 तक सारे ऐसे अकाउंट को बंद कर देगा. गूगल ने यह कदम अपने अकाउंट की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उठाया है.

यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाया कदम 

Google द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक अकाउंट को ओर अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए Step to Step वेरीफिकेशन इनेबल ना होना भी गूगल अकाउंट डिलीट होने का सबसे बड़ा कारण है. करीब 10 फ़ीसदी अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें Hacker’s आसानी से टारगेट कर सकते हैं. गूगल स्टेप बाई स्टेप ऐसे अकाउंट को डिलीट करने का कार्य करेगा. सबसे पहले उन अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जो केवल एक ही बार न्यूज़ हुए हैं. यदि अकाउंट को रिकवरी ईमेल से जोड़ रखा है तो उस पर नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा, इसलिए गूगल ने पहले ही लोगों को चेतावनी देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button