ऑटोमोबाइल

Honda जल्द लेकर आ रही है नई स्क्रैंबलर बाइक, सुनते ही बाइक बाजार मे खलबली

ऑटोमोबाइल :- Two Wheeler कंपनी Honda 250 तथा 300 CC की नई बाइक पेश करने की Planning कर रही है. आपको बता दें कि Upcoming बाइक CL ब्रांड के तहत बाजार में लांच होने जा रही है. होंडा ने 70 के दशक के बाद से कोई CL बाइक नहीं बनाई थी. परन्तु अब रिपोर्टर से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इंडिया में नई मोटरसाइकिल का पेटेंट लिया है. अभी यह तय नहीं है कि कंपनी के द्वारा यह Bike 300 CC में लॉन्च होगी या फिर 250 CC में.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dhoni bike

China में की जा चुकी launch 

China में पहले ही Honda CL 300 को लॉन्च किया जा चुका है तथा CL 250 को भी चाइना में जल्द लांच किया जाएगा. इंडिया में भी पेटेंट हुई मोटरसाइकिल CL 250 स्क्रैंबलर या CL 300 स्क्रैंबलर हो सकती है. 249cc तथा 286cc दोनों ही इंजन का Block और केसिंग एक जैसी है, परंतु अंदर बोर और स्ट्रोक में अंतर है.

संभावित स्पेसिफिकेशन

यदि होंडा सीएल 250 स्क्रैंबलर के Specification की बात करें तो यह बाइक 249 सीसी DOHC लिक्विडकूल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ Launch की जाएगी.यह इंजन वहीं है जो रेबेल 250 में मिलता है. CL 300 में CBR 300 R के 286 Cc इंजन का उपयोग किया जा सकता है. सिंगल सिलेंडर इंजन रेबल 300 से कम पावर जनरेट करेगा. बताया जा रहा है कि लांच होने के बाद यह बाइक सीधा रॉयल इनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देगी. 

ऐसा होगा डिजाइन

CL 300 तथा CL 250 का Design एक ही जैसा होगा. बताया जा रहा है कि दोनों ही मोटरसाइकिल होंडा की रिबेल क्रूजर बाइक के तौर पर पेश की जाएंगी. इंजन के अलावा CL 350, CL 250 तथा CL 500 का डिजाइन एक दूसरे से मिलता – जुलता ही है . इस प्रकार से होंडा अपनी लाइन अप में मोटरसाइकिल की अलग पहचान को बरकरार रखने की कोशिश करेगा. KTM ने भी ठीक इसी तरह की Strategy अपनाई है. Two व्हीलर ब्रांड ड्यूक RC और एडवेंचर रेंज में एक जैसा Frame और बॉडी का इस्तेमाल करते हैं. इनके बीच केवल इंजन Specification का ही फर्क देखने को मिलता है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button