Haryana Schemes: दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान अब हरियाणा के युवा बनेंगे पायलट, हरियाणा सरकार वहन करेगी खर्च
भिवानी :- सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भिवानी की हवाई पट्टी का निरीक्षण करने पहुँचे. इससे पहले दुष्यंत चौटाला भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना में आए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना लाने की तैयारी कर रही है , जिसमें पायलट की Training लेने वाले हरियाणा के बच्चों को आधी फीस ही चुकानी होगी. इस Policy के तहत आधी फीस का वहन सरकार करेगी और इसके लिए सिविल एविएशन की विभन्नि कंपनियों से बातचीत जारी है.
रोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
राज्य स्तर पर भी दो दौर की बातचीत हो चुकी है. सरकार का कोशिश कर है कि प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा युवा पायलट का प्रशक्षिण ले और इस Field में रोजगार ले पाए. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने बीते तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान Civil Aviation को प्राथमिकता के साथ एक Industry की तरह विकसित किया है. हरियाणा में Private व सरकारी एफटीओ में लगभग साढ़े 350 युवाप्रशिक्षित हो रहे है. इसमें करीबन 120 के आसपास FSTC द्वारा और बाकी कों हीका प्रशक्षित कर रहा है. सरकार की तरफ से करनाल, पिंजौर, भिवानी, महेंद्रगढ़ में बाछोद की हवाई पट्टी को विकसित किया जा रहा है.
हिसार एयरपोर्ट का डिजाइन हो चुका है फाइनल
भिवानी हवाई पट्टी का विस्तारीकरण चल रहा है. इसमें रनवे कोच कों चौड़ा करने के लिए, Taxi ट्रैक बनाने, पायलट ट्रेनिंग ले रहे बच्चों की सुविधाएं बढ़ाने, टर्मिनल स्थापित करने, फायर स्टेशन आदि की सुविधा यहां पर शीघ्र अति शीघ्र स्थापित करने का काम चल रहा है. यहां पर अतिरिक्त हैंगर भी स्थापित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि हिसार के तीन हैंगर को भी एफटीओ को लेकर टेंडर में लाया जाएगा ताकि पायलट की ट्रेनिंग ज्यादा हो सके. सरकार प्रयासरत है कि हिसार एयरपोर्ट पर 20 से 21 लाख पेंसेंजर साल में आए और इसके लिए डिजाईन Final हो चुका है.
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ ली बैठक
हिसार एयरपोर्ट के लिए DPR आते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. हिसार हवाई अड्डे पर दो जहाज एक साथ उतारे जा सकते हैं. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की जाँच की. उन्होने पेयजल व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ Meeting ली और हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य के बारे में समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी पर लगने वाली लाइटें सोलर Based होनी चाहिए.
प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को नहीं आएगी कोई समस्या
उन्होंने हवाई पट्टी पर सफाई के लिए अनुमान तैयार करने के निर्देश जारी किये. साथ ही यहां पर प्रशक्षिण ले रहे युवाओं से बातचीत की. उन्होंने यहां पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रशक्षिण के दौरान युवाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों को कठोर निर्देश दिए जा चुके हैं. आने वाले कुछ ही दिनों में हवाई पट्टी के साथ-साथ सुविधाएं भी विस्तारित होंगी.