Rahul Gandhi: ट्रक में बैठ सफर करते दिखे Rahul Gandhi, जाने क्यों उठाया ये कदम
नई दिल्ली :- कांग्रेस नेता Rahul Gandhi अक्सर लोगों की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच जाते रहते हैं. आपने भी देखा होगा कि इन दिनों कभी वह छात्रों से मिलते हुए दिखाई देते हैं, तो कभी बाजारों में नजर आते हैं. अब राहुल गांधी को कल रात को एक ट्रक की सवारी करते हुए देखा गया है. बता दे कि राहुल ने ट्रक में दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया. कांग्रेस ने कहा कि ट्रक ड्राइवरों की समस्या जानने के लिए Rahul Gandhi ने ट्रक में सफर किया.
राहुल गांधी ने सुनी ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं
इसी संबंध में कांग्रेस की तरफ से एक Tweet किया गया. जिसमें लिखा गया कि जननायक राहुल जी ट्रक चालकों की समस्या जानने के लिए उनके बीच पहुंचे. राहुल जी ने उनके साथ Delhi से Chandigarh तक का सफर किया. वहीं कांग्रेस की तरफ से ट्वीट में कहा गया कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर है और ये अपने रोगविज्ञानी है. कुछ मन की बात सुनने का काम राहुल जी ने किया.
इन दिनों Rahul Gandhi सुन रहे हैं लोगों की समस्याएं
वही मीडिया में इस प्रकार की खबरें भी चल रही कि राहुल का यहां जाने का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था. वह तो शिमला जा रहे थे, उनकी बहन प्रियंका गांधी परिवार समेत वहां मौजूद है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद लगातार राहुल गांधी लोगों के बीच जा रहे हैं. पिछले महीने वह दिल्ली की बंगाली Market में गोलगप्पे खाते हुए भी नजर आए थे, वही चांदनी चौक भी गए जहां उन्होंने मोहब्बत का शरबत नाम का तरबूज का शरबत पिया था. इसके अलावा भी वे कबाब खाने अल जवाहर रेस्टोरेंट भी गए थे.
कुछ दिन पहले छात्रों से भी की थी मुलाकात
दिल्ली के मुखर्जी नगर में भी राहुल गांधी को देखा गया था. उन्होंने यूपीएससी और एसएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ भी मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने दिल्ली के शकूरबस्ती Railway Station के निकट झुग्गी बस्ती जाकर वहां रहने वाली महिलाओं से बातचीत की थी. इस दौरान महिलाओं ने उन्हें अपने घर पर बुलडोजर चलाए जाने के डर और महंगाई जैसी समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया था. कांग्रेस ने महिलाओं के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का एक Video भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.