IPL 2023स्पोर्ट्स

IPL 2023: हर साल IPL मे हार से परेशान हुई प्रीटी जिंटा, अब धवन सहित इन 8 खिलाड़ियों को करेगी बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क :- IPL 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच चुका है. 22 मई को IPL के लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले खेले गए थे. 23 मई 2023 से इस वर्ष के Play Off Matches खेले जाएंगे. इस साल का आईपीएल लोगों को खूब पसंद आया है. इस Season में आईपीएल की विभिन्न टीमों में कई प्रकार के बदलाव किए गए थे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPL Preety Zinta

पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

इस बार पंजाब किंग की कप्तानी शिखर धवन के द्वारा की गई थी, परंतु फिर भी पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है . पंजाब किंग्स में Total 14 मुकाबलों में से केवल 6 Match में जीत दर्ज की है . आपको बता दे कि इनमें से कुछ Matches ऐसे भी थे जिसमें मुकाबला काफी पास जाकर खत्म हुआ . इस वजह से पंजाब किंग्स टीम Play Off तक भी नहीं पहुंच पाई.

Next IPL में नजर नहीं आएंगे ये चेहरे

IPL 2023 की Point Table में पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर रही है. पंजाब किंग्स ने 14 में से केवल 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. पंजाब किंग्स को आठ मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से अब अगले सीजन में पंजाब किंग्स नए सिरे से अपनी टीम का गठन करना चाहती है. इसलिए Next IPL Season में Team के 8 खिलाड़ियों के चेहरे नजर नहीं आएंगे .

इन 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

आईपीएल 2010 के लिए PBKs की स्क्वाड में शामिल रहे 8 खिलाड़ियों को पीबीकेएस कि Management अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है. आपको बता दें कि इस List में कप्तान शिखर धवन का नाम भी शामिल है. यह 8 खिलाड़ी है- शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, राहुल चहर, गुरनूर बराड़, शिवम सिंह, विद्वत कविता, मोहित राठी, बलतेज सिंह.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button