उत्तर प्रदेश, Kisan Samman Nidhi :- सरकार ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं कि बिना e-KYC, भूलेख अंकलन और बैंक खाते को आधार से Link करवाए किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त की रकम नहीं दी जाएगी. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के कहने पर यह फैसला कर लिया है. किसान की e-KYC, भूलेख अंकलन और बैंक खाते को आधार से Link करवाने का अभियान 22 मई से शुरु कर दिया गया है जो कि 10 जून तक चलेगा. इस अभियान की मदद से किसान सम्मान निधि की पात्रता तय की जा सकेगी.
अब किसान ऐप की मदद से स्वयं कर सकते हैं e-KYC
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को बताया है कि इस अभियान के अंतर्गत रोज़ करीबन 5000 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे. इस शिविर के अंदर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग से जुड़े लेखपाल, पंचायत सचिव, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि, बैंक के प्रतिनिधि और ग्राम सचिवालय के कॉमन सर्विस सेंटर और ग्राम प्रधान आएंगे. केंद्रीय सरकार ने किसानों के फेशियल e-KYC के लिए मोबाइल App तैयार किया है जिसकी मदद से किसान खुद मोबाइल फोन से अपना और दूसरे किसानों का e-KYC कर पाएंगे. इस App का इस्तेमाल इस अभियान में भी होगा.
किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.63 करोड़ किसान हुए हैं लाभान्वित
प्रदेश के अंदर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2.63 करोड़ किसान आते हैं, जिनको अभी तक कम से कम एक किस्त मिली है. किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से छह हजार रुपये वार्षिक पात्र किसानों के बैंक खाते में स्थानांतरित करने की योजना वर्ष 2018 के दिसम्बर से शुरू की गई थी. फिलहाल अभी तक 1.84 लाख किसानों ने अपना e-KYC पूरा करवा लिया है.