1000 Rupees Note: RBI Governor शेयर की ये बड़ी जानकारी, आपकी जेब में फिर से दिख सकता है 1000 वाला रुपये पुराना नोट
नई दिल्ली :- जैसा कि आप सभी जानते है अभी हाल ही में RBI ने नए आदेश जारी किये है जिनके अनुसार 2000 के नोट चलन से बाहर हो चुके है. 2000 हज़ार के नोट के Market से बाहर होने के बाद अब 1000 से जुडी हुए कुछ खबरें भी देखने कों मिलने रही है. 2000 का नोट बंद होने के बाद क्या 1000 का नोट दोबारा से जारी किया जा सकता है, हर किसी के मन में ये शंका बनी हुई है. 1000 का नोट 2016 में नोटबंदी के दौरान बंद कर दिया गया था.
2018-19 से बंद है 2000 के नोट की छपाई
500 औऱ 1000 रुपये के नोटों को सरकार द्वारा चलन से बाहर करने पर आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस नोटबंदी के बाद में सरकार ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था. 1000 के नोट कों फिर से जारी करने के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1000 रुपये के नोटों को फिर से चलाने का अभी कोई प्लान नहीं है. RBI का कहना है कि सिस्टम में उस वक़्त 2000 रुपये के नोट की आवश्यकता नहीं थी. इस समय दूसरे Value के नोट सही मात्रा में मौजूद है और 2000 रुपये के नोटों को लाने का लक्ष्य भी पूरा हो चुका है, जिसकी वजह से साल 2018- 19 में इसकी छपाई भी बंद कर दी गई थी.
30 September तक बदलवा सकते है नोट
मीडिया से बातचीत के दौरान शक्तिकांत दास ने कहा कि किसी को भी 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए ज्यादा चिंतित नहीं होना है. इसके अलावा बैंकों में भीड़ लगाने व चक्कर काटने की भी कोई जरूरत नहीं है. सरकार की तरफ से आपको 4 महीने का समय दिया गया है आप 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक से बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट को बंद करना हमारी इकोनॉमी पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं डालेगा.
पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है Cash
उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के नोट Circulation में होने पर भी कुल Currency केवल 10.8 फीसदी हैं. दास ने बताया कि प्रणाली में पहले ही पर्याप्त Cash है. केवल रिजर्व बैंक ही नहीं, बैंकों के संचालन वाले करेंसी चेस्ट में भी अच्छा खासा Cash है. चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है. RBI लोगों की परेशानियों को लेकर Sensitive है. यदि लोगों को किसी तरह की परेशानी आती है, तो जरूरत होने पर Central बैंक नियमन लाएगा.