नई दिल्ली, IPL 2023 :- कल IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 Over में 8 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 23 बॉल पर 41 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 33 रन बनाए.
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की शानदार जीत
जीत के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स को 183 रनों का लक्ष्य दिया गया. मुंबई इंडियंस ने LSG की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में 81 रनों से हरा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जिस वजह से लखनऊ सुपरजायंट्स को इस मुकाबले में 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एलिमिनेटर मुकाबले में जीत के साथ ही अब मुंबई इंडियंस दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ेगी.
फाइनल में चेन्नई के साथ होंगी भिड़त
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही क्वालीफायर वन को जीतकर Final में अपनी जगह बना चुकी है. अब देखना होगा कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले क्वालीफायर-2 में कौन सी टीम जीतती है और फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ टकराती है. IPL 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.