Indian Railway: ट्रेन में बैठने से पहले जरूर कर ले ये छोटा सा काम, वरना TTE लगा देगा भारी जुर्माना
नई दिल्ली :- Indian Railway यहां के लोगों के लिए एक वरदान सिद्ध हुई है. Railway में सफर करना काफी आरामदायक तो होता ही है, इसके साथ ही रेलवे का किराया भी बहुत कम होता है. प्रतिदिन हजारों लोग Train से यात्रा करते हैं. रेलवे के कुछ नियम है जो कई बार लोगों को पता नहीं होते या लोगों के मन में उन के प्रति भ्रम होता है.
ट्रेन टिकट
यदि आप भी Indian Railway के अंतर्गत Train में यात्रा करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है. Train में सफर समय आपके पास वैध Train Ticket होना अनिवार्य है. कई बार कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में बिना Ticket के Train में सफर करते हैं. ऐसी स्थिति में आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है.
लगेगा जुर्माना
यदि किसी व्यक्ति को बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा करते हुए TTE (Train Ticket Examiner) पकड़ लेता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है. ऐसी स्थिति में रेलवे अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत कारवाई की जाती है. ऐसे में TTE आप पर जुर्माने के रूप में सामान्य एकतरफा किराया या फिर 250 रुपये अतिरिक्त Charge, जो भी अधिक हो ले सकता है. बिना Ticket के ट्रेन में यात्रा करना दंडनीय अपराध है.