PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसान जल्द अपडेट करवाएं अपना KYC, नहीं तों नहीं मिलेगी रकम
पलवल :- केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए PM Kisan Yojana निधि योजना चलाई हुई है. इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में तीन किस्तों में 2000- 2000 रूपये करके भेजे जाते हैं. इस तरह सरकार कुल 6000 रूपये वार्षिक किसानों के खाते में भेज रही है. सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले E- KYC अपडेट करवाना अनिवार्य है, वरना किसान इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे.
E-KYC अपडेट करवाना जरूर
जिले के अधिकतर किसानों ने की केवाईसी करवा ली है, परंतु उसे अपडेट नहीं करवाया है, जिस कारण उनका Data पोर्टल पर सत्यापित नहीं हो पा रहा है. निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि पलवल जिले में 80,503 किसान रजिस्टर्ड है और इनमे से अभी तक 60766 किसानों ने ई- केवाईसी करवा ली है, जबकि 21,734 किसान अभी शेष रहते हैं. सरकार समय-समय पर चेतावनी जारी कर लोगों को ई- केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित कर रही है.
किसान जल्द से जल्द करवाएं आधार Update
कृषि विभाग द्वारा किसानों को बार- बार जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद केवल 74 प्रतिशत किसानों ने ही अपने आधार को स्कीम से जोड़कर E- KYC करवाई है. वहीं 26% किसान पीएम किसान पोर्टल पर डाटा सत्यापित ना होने के कारण मिलने वाले लाभ से वंचित रह गए है. आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप स्वयं भी https://exlink.pmkisan.gov.In/aadhare/kyc.aspx पर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते है. किसान जल्द से जल्द अपने किसी नजदीकी CSC सेंट्रर जाकर E-kyc करवा ले, अन्यथा आप लाभ से वंचित रह जाएंगे.
आधार अपडेट को लेकर किया अनुरोध
सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा खंड स्तर पर सभी कृषि कर्मचारियों को गांव अनुसार E-KYC लंबित किसानों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है. जोकि गांव- गांव जाकर किसानों की ई- केवाईसी कराने में सहयोग कर रहे हैं इसके साथ- साथ उन्होंने किसानों से आह्वान भी किया की किया है कि पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर अपना आधार Update करें.