Bank Holidays: जून महीने के इन 12 दिनों में नहीं बदले जायेंगे 2000 के नोट, RBI ने जारी की लिस्ट
नई दिल्ली, Bank Holidays :- Reserve Bank Of India के द्वारा 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराने का निर्देश दिया है. यदि आपने भी जून महीने में 2000 रूपये के नोट को बैंक में जमा करने का सोच रखा है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि जून महीने में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इनमें से कुछ छुट्टियां तो लगातार भी पड़ रही है. अतः आप पहले ही यह पता कर ले कि जून महीने में किस – किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी, ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
12 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की Official Website के अनुसार जून महीने में कुल 12 दिन बैंको की छुट्टियां रहेगी. यह छुट्टियां अलग – अलग राज्यों में अलग- अलग दिन होंगी. अतः आप अपने राज्य की List जरूर Check कर ले.
जून महीने में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
- 4 जून – रविवार की छुट्टी
- 10 जून – महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी
- 11 जून – रविवार की छुट्टी
- 15 जून – रज क्रांति के कारण मिजोरम तथा उड़ीसा में बैंक बंद
- 18 जून – रविवार की छुट्टी
- 20 जून – रथयात्रा निकलेगी इसलिए ओड़िशा तथा मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे
- 24 जून – जून का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक की छुट्टी
- 25 जून – बैंकों में रविवार की छुट्टी
- 26 जून – खर्ची पूजा की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे
- 28 जून – ईद उल अजहा की छुट्टी के कारण महाराष्ट्र, जम्मू – कश्मीर तथा केरल में बैंक बंद रहेंगे
- 29 जून – ईद उल अजहा के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 30 जून – रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी के कारण मिजोरम तथा उड़ीसा के बैंक बंद रहेंगे.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
यदि आप बैंकों की छुट्टियों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के Official Link पर भी Visit कर सकते हैं. यहां पर आपको सभी राज्यों के बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिलती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि बैंक की छुट्टी वाले दिन आप मोबाइल Net Banking के माध्यम से घर बैठे- बैठे ही अपना काम कर सकते हैं. हालांकि ऐसे में ATM से Cash निकालते वक्त आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.