Gold Price Today: सर्राफा बाजार में औंधे मुंह गिरा सोने और चांदी का दाम, गिरकर निचले स्तर पर पहुंचे रेट
नई दिल्ली, Gold Price Today :- यदि आप भी सोना – चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो इन दिनों Market Price के हिसाब से यह समय बहुत सही है. पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में आए दिन गिरावट देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार के साथ- साथ MCX पर भी लगातार Gold की कीमतें कम हो रही है. कुछ Experts की मानें तो इस बार दिवाली पर सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही चांदी के भाव 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जाने का अनुमान है.
सर्राफा बाजार में औंधे मुंह गिरा सोना
सर्राफा बाजार में सोने के Rate गुरुवार दोपहर को 400 से ज्यादा गिरकर 60,228 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही चांदी लगभग 80 रूपये की गिरावट के साथ 70,312 प्रति किलो पर बिक रही है. आपको बता दें कि बुधवार को सोना 60,680 रूपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 70,312 प्रति ग्राम पर बंद हुई थी, परंतु गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 59,987 रूपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55169 रूपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट वाला सोना 45,171 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
MCX पर सोने चांदी के भाव
Multi Commodity Exchange पर गुरुवार को सोने- चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. MCX पर सोना 60,000 से भी नीचे के आंकड़ों पर पहुंच गया है. इसके साथ ही चांदी के दाम भी गिरकर 71,000 के नीचे आ गए हैं. गुरुवार के दिन MCX पर चांदी 125 रूपये सस्ती होने के बाद 70,961 प्रति किलो तथा सोना और 49 रूपये सस्ता होकर 59,811 रुपए पर पहुंच गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले बुधवार को सोने का भाव 59,860 रूपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 71,086 रूपये प्रति किलोग्राम पर Trade कर रही थी.