ऑटोमोबाइल

Alto 800 ने उड़ाए सबके होश, पावरफुल इंजन, 40kmpl की माइलेज के TATA, Hyundai को करेगी ओवरटेक

ऑटोमोबाइल :- Alto 800, आज के समय में लोग कम से कम पैसों में अच्छी से अच्छी गाड़ी खरीदना चाहते हैं. आज हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास एक अच्छे Look और बेहतरीन Features वाली गाड़ी हो, लेकिन पैसों की कमी के कारण वह अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाता. आइए आज हम आपको कम पैसे वाली और बेहतरीन फीचर्स वाली गाड़ी के बारे में बताते हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में सबकी पसंदीदा कार Alto 800 बीएस 6 इंजन वाले वेरिएंट को Market में लॉन्च कर दिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

alto

टाटा Hyundai को दी जबरदस्त टक्कर

Alto 800 के नए वेरिएंट ने लुक और फीचर्स के मामले में TATA और Hyundai को जबरदस्त टक्कर दी है. Alto 800 के नए वेरिएंट में बंपर और साइड फेडर दिए गए हैं. मारुति Alto 800 कार में BS-6 नॉर्मस वाले इंजन के साथ कई बदलाव किए है. मारुति Alto 800 कार के डैशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्यूल टोन Colour थीम दी गई है. मारुति आल्टो 800 में ड्यूल एयर बैग कार के टॉप वैरियंट VXI में मिलेगा. कार के BS-6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल पर कई चेंज किए गए हैं. Alto 800 BS-6 इंजन से नाइट्रोजन ऑक्साइड में 25% तक की कमी आ जाती है.

गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स

Maruti सुजुकी के नए वेरिएंट Alto 800 में किलेस एंट्री जैसे धमाकेदार फीचर्स भी मिलते है. इसके अलावा इसमें रियल पार्किंग सेंसर, Driver एयर बैग, ड्राइवर और को- ड्राइवर सीट बेल्ट, और रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ High स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है. इसके अलावा इस कार्य में ब्लूटूथ सेंसर्स स्मार्ट प्ले टोंक दिया गया है, जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन को लगाकर टचस्क्रीन की भांति कार्य कर सकते हो. इसके अलावा इसमें 796 CC का F8D 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 69 NM टॉर्क के साथ 47 BHP पावर जनरेट करता है.

गाड़ी का Price 

वहीं अगर इस कार की कीमत की बात की जाए, तो यह आपको एक limited कीमत पर मिलती है जिसे आप आसानी से Afford कर पाएंगे. आरंभ में मारुति के Alto 800 मॉडल की कीमत 2.67 लाख रुपये तक थी, परंतु अब इसमें कुछ बदलाव करने के बाद यह 22,000 से 28,000 रुपये तक महंगी हो गई है. इस कार का बेस वेरिएंट 2.94 लाख, LXI मॉडल 3.5 लाख रुपए में, VLXI मॉडल 3.72 लाख रुपए में मिलता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button