Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा सूर्य देव मिथुन राशि में 15 जून से होंगे विराजमान, इन लोगों के जीवन में आएगी खुशियाँ
ज्योतिष :- मई महीना चंद दिनों में खत्म होने वाला है. May महीने के समाप्त होते ही जून महीने की शुरुआत होगी. ज्योतिष (Surya Gochar 2023) के अनुसार देखे तो आने वाला महीना बहुत ही Important रहने वाला है, क़्यूँकि सभी ग्रह परिवर्तन करने वाले है. साल 2023 के जून महीने में शनि, सूर्य, बुध इत्यादि पांच अहम ग्रह गोचर होने वाले है. इस गोचर (Surya Gochar 2023) का कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इनमें 5 राशियां ऐसी है, जिन पर अगले महीने धन की वर्षा होने वाली है. आइये आपको बताते है कि ग्रहों का गोचर इन राशियों पर किस प्रकार अपना प्रभाव डालता है.
सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. जून के महीने में सूर्य भी वृषभ राशि को छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. 15 जून को सूर्य का यह राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य नेतृत्व, कौशल, मान- सम्मान और धन का कारक ग्रह होता है. उनका गोचर कई राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा.
मेष राशि
सूर्य के गोचर (Surya Gochar 2023) होने से मेष राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. जून के महीने में मेष राशि वालों कों अपार सफलता मिलने वाली है. इस महीने में आप यात्रा पर जा सकते है. सहकर्मियों से आपको सहयोग मिलेगा जबकि Workplace पर भी आपकी तारीफ की जाएगी. मेष राशि के जातकों की नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक Capacity भी बढ़ेगी.
वृष राशि
सूर्य के गोचर का वृष राशि पर क्या Effect पड़ेगा इस बारे में बात करें तो नई चीजें खरीदने के लिए यह समय बिल्कुल सही है. इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. मान सम्मान बढ़ने वाला है और यदि आप पर निवेश करना चाहते हैं तो Invest करने के लिए भी यह समय बिल्कुल अनुकूल है. इस राशि के लोगों को नौकरी में Promotion मिलेगा और उनकी इनकम भी बढ़ेगी.
सिंह राशि
सूर्य के गोचर होने से सिंह राशि के जातकों की Job से जुड़ी हुई सभी समस्याएं खत्म होंगी. इस राशि के जातकों को मनचाहे Result प्राप्त होंगे. यदि आप घर या वाहन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह समय बिल्कुल सही है.
मकर राशि
मकर राशि के नौकरी करने वाले जातकों को बड़ा पद प्राप्त होगा. Business में भी मुनाफा होगा. इस राशि के जातकों को विदेशी संपर्कों के जरिये भी करियर में सफलता होगी.
कुंभ राशि
इस राशि के जातक गोचर के दौरान जो काम करेंगे वह Positive फल देगा. विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी.