Ashish Vidyarthi Wedding: 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने दूसरी बार रचाई शादी, बॉलीवुड में अपने विलेन अंदाज से है मशहूर
नई दिल्ली :- यदि आप सभी लोग बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं, तो आप आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi Wedding) को तो जानते ही होंगे. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल किया है. आशीष विद्यार्थी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में भी बने हुए हैं. इन दिनों उनकी शादी की तस्वीरें Social Media पर तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई उनकी दुल्हनिया के बारे में जानना चाहता है.
तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आशीष की तस्वीरें
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रहने वाली रूपाली बरुआ से गुपचुप शादी कर ली है. बता दें कि इस कपल ने 25 May यानी कि कल अपने करीबी लोगों के बीच Court Marriage की थी. आशीष अपनी शादी के मौके पर कहते हैं कि जिंदगी के इस पड़ाव पर रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फीलिंग है. जल्द ही इस कपल की तरफ से अपने दोस्तों को एक रिसेप्शन पार्टी भी दी जा सकती है. सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है.
कौन है आशीष की दुल्हनिया
सभी लोग तस्वीरों को देखकर सवाल पूछ रहे हैं कि आशीष की दुल्हनिया कौन है. बता दें कि रुपाली असम में फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है. वह गुवाहाटी की रहने वाली है और कोलकाता में उनका एक Fashion Store भी है. जब कपल से बातचीत की गई, तो आशीष ने अपनी Love Story का खुलासा किया और कहा कि अरे वह 1 लंबी कहानी है. इसके बारे में कभी और बताएंगे. इस पर रूपाली ने कहा कि हम कुछ समय पहले ही मिले थे, हमने अपने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया.
200 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
हम दोनों ही चाहते थे कि हमारी शादी काफी Simple तरीके से हो. बता दे कि आशीष की पहले भी शादी हो चुकी है. उन्होंने राजोशी विद्यार्थी से शादी की थी, सालों तक साथ रहने के बाद इस कपल ने तलाक ले लिया. आशीष के फिल्मी करियर की बात की जाए, तो उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ 11 भाषाओं में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वह महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में भी नजर आ चुके हैं.