Haryana College Admission 2023: हरियाणा मे इस दिन से शुरू होंगे कॉलेज एडमिशन, बिना फॅमिली ID नहीं मिलेगा दाखिला
चंडीगढ़ :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. पिछले काफी दिनों से विद्यार्थी कॉलेज के एडमिशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अब Haryana College Admission को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. विभाग की तरफ से इसके संबंध में एक जरूरी Notice भी जारी किया गया है. इस नोटिस में बताया गया है कि हरियाणा कॉलेज प्रवेश 2023- 24 के लिए Online Form 29 May से शुरू हो जाएंगे.
कॉलेज विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
हरियाणा सरकार ने सरकारी /सरकारी सहायता प्राप्त और उत्सव वित्त पोषित कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है. इस पोर्टल पर अब BA, B.Com, BSC में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2023- 24 के लिए महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों में उचित शिक्षा प्रवेश हेतु पंजीकरण शुल्क 100 रूपये तय किया गया है. नोटिस में यह साफ कर दिया गया है कि सभी उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त अपनी सारी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.
हरियाणा निवासियों के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य
बाद में गलतियों को ठीक करने का कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा. आवेदक इस बात का भी ध्यान रखें कि जो हरियाणा के स्थाई निवासी हैं उनके लिए हरियाणा के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) भी अनिवार्य है. नोटिस में जानकारी देते हुए बताया गया है कि कॉलेज प्रोफाइल भरना अर्थात, कॉलेज का विवरण, प्रवेश नोडल आदि के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 29 May से 31 May रखी गई है.
इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीकरण
ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर आवेदकों के ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया 5 June से शुरू होगी, जो 19 June तक जारी रहेगी. वही कॉलेजों की तरफ से ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन की तिथि 8 जून से 23 जून तक निर्धारित की गई है. इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट एक जुलाई को जारी होगी. यदि आप इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप नोटिस भी देख सकते हैं. Notice में डिटेल से जानकारी दी गई है