Ration Card: सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध, घी और रोजमर्रा का सामान
उत्तर प्रदेश :- UP सरकार अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी बेहतरीन कार्य कर रही है. योगी आदित्यनाथ आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं. हाल ही में राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित दर की दुकानों के दुकानदारों की आय बढ़ाने के साथ- साथ वस्तुओं की बिक्री की अनुमति भी दी है. इन दुकानों पर अब खाद्य सामग्री से लेकर सौंदर्य सामग्री तक ग्राहकों को प्रदान की जाएगी.
खाद्य सामग्री से लेकर मिलेगी सौंदर्य सामग्री
राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित दुकानों में बेकरी उत्पाद, सौंदर्य सामग्री, Baby केयर उत्पाद और घरेलू सामान जैसी वस्तुओं की बिक्री को भी अनुमति दे दी है. खाद्य एवं रसद आयुक्त को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा इन वस्तुओं का निर्माण FSSAI के अनुसार किया गया है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है. सरकार गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है.
बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर खानपान होना जरूरी
प्रत्येक मनुष्य के लिए जीवन में सबसे अधिक महत्वपूर्ण चीज Education और बेहतर Health है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए मनुष्य की डाइट अच्छी होना सबसे जरूरी होता है. यदि मनुष्य को खाने के लिए भरपूर प्रोटीन, विटामिन और वसायुक्त चीजें नहीं मिलेंगी तब तक उसका स्वास्थ्य बेहतर नहीं रह सकता. खाद्य आयुक्त ने इस स्तर पर एक समिति का गठन करने की बात कही है, जिसमें एक सदस्य खाद्य सुरक्षा और एक औषधि प्रशासन का सदस्य होगा. यह समिति वस्तु की समीक्षा करते हुए इसकी संख्या में वृद्धि या कमी कर सकने के लिए अधिकृत होगी.
मोटे अनाज से लेकर दिए जाएंगे कॉपी पेन
राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार वर्ष 2019 में इन दुकानों में आटा, Wheat, दाल, चावल, खाद्य तेल, मोटा अनाज, नमक, मिट्टी का तेल आदि उपयोगी वस्तुएं और स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी जैसे चाय, कॉफी, कॉपी, पेन, साबुन, ORS, सेनेटरी नैपकिन, Tablets और घोल आदि के विक्रय की अनुमति प्रदान की गई थी. इसके अलावा नमकीन, सूखे मेवे, धूपबत्ती, क्रीम, सोयाबीन, दूध से बने उत्पाद बिस्किट पाउडर, मसाले, पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी, मग, बाथरूम क्लीनर, Baby केयर उत्पाद, शेविंग किट, आदि को शामिल किया गया.