लाइफस्टाइल

Sim Card: आपके नाम पर चल रहे हैं कितने SIM, सिर्फ एक क्लिक मे ऐसे करे चेक

नई दिल्ली :- हमारे देश में जम्मू-कश्मीर असम तथा नॉर्थ ईस्ट कि राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों के व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 Sim Card जारी हो सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि आपके नाम पर अब तक कितने Sim Card जारी हो चुके हैं? कहीं ऐसा तो नहीं है कि आपके नाम से सिम कार्ड लेकर कोई और उसका उपयोग कर रहा हो. इसका पता लगाने के लिए आज हम आपके लिए बेहद सरल तरीका लेकर आए हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

sim

ऐसे चेक करें आपके नाम कितने सिम एक्टिव है 

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पर TAFCO वाले सेक्शन में जाना है.
  • Page Open होने के बाद यहां आपको अपना 10 डिजिट का Mobile नंबर दर्ज करना है.
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें तथा Send OTP पर क्लिक करें. ओटीपी दर्ज करने के बाद आप लोग लॉगइन कर सकते हैं.
  • इसके पश्चात आपके नाम से अब तक जितने भी सिम कार्ड जारी हुए हैं उनकी पूरी Detail आपकी Screen पर आ जाएगी.
  • यहाँ आप Check कर सकते हैं कि आपके द्वारा कौन सा नंबर यूज़ किया जा रहा है. कहीं कोई ऐसा नंबर तो नहीं है जो आपके द्वारा यूज नहीं किया जा रहा. यदि ऐसा है तो आप उसे यहीं से Report कर सकते हैं.

ऐसे करें रिपोर्ट

  • यदि आपके नाम से Registered मोबाइल नंबर कोई अन्य व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है तो आप इसकी Report संचार साथी Portal पर जाकर कर सकते हैं.
  • यहां आपको TAFCOP Section में जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर से Login करना है.
  • इसके बाद आपको This Is Not My Number या फिर Not Required का विकल्प दिखाई देगा. यहाँ रिपोर्ट बटन पर Request को Submit कर दें. इसके बाद  Reverification की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाती है.

री- वेरीफिकेशन प्रोसेस

जब भी आप इस Portal पर किसी सिम कार्ड के लिए Report करते हैं तो फिर सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा Report को कंफर्म किया जाता है. री वेरिफिकेशन के लिए फ्लैग किया गया मोबाइल नंबर 30 दिनों के अंदर निलंबित कर दिया जाता है. इसके पश्चात यदि 60 दिनों के अंदर री वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सफल नहीं रहती है तो फिर मोबाइल Connection को Disconnect कर दिया जाता है. यदि सिम कार्ड गलत तरीके से लिया गया है तो Subscriber के खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button