Haryana Crusher Price: हरियाणा में घर बनाने वालों को बड़ा झटका, इतने रूपए महंगा हुआ क्रेशर
चरखी दादरी, Haryana Crusher Price :- अगर आप घर या कोई भवन इत्यादि का निर्माण कर रहे हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. दादरी जिले के पहाड़ी जोन में पिछले दो महीने से पत्थर के भाव तेज़ होने से रोड़ी और क्रेशर महंगे हों गए है. अगर मार्च से मई महीने तक इनके भाव की बात करें तो ये 80 रूपये महंगे हों चुके है. माइनिंग (Mining) कंपनियों ने पत्थर के दाम तीन बार बढ़ाये है जिसके कारण खनन सामग्री का भाव लगातार ऊपर जा रहा है.
साथ लगते राज्यों में भी होती है सप्लाई
दादरी जिले के पहाड़ी जोन से हरियाणा, यूपी व दिल्ली में खनन सामग्री की सप्लाई की जाती है. जिले में सफेद डस्ट (क्रेशर) का Production होता है, जिसकी Demand ज्यादा होती है. हरियाणा व साथ लगते राज्यों में Dust व रोड़ी की सप्लाई की जाती है. दिल्ली व यूपी में दादरी की डस्ट व रोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. Daily पांच हजार गाड़ियों से दूसरे राज्यों में खनन सामग्री भेजी जाती है.
Mining कंपनियां मर्जी से बढ़ाती है भाव
क्रेशर मालिकों ने तर्क रखा है कि माइनिंग कंपनियों के कारण आम जनता की जेब प्रभावित हुई है. क्रेशर संचालक राजेश का कहना है कि क्रेशर व रोड़ी के रेट पत्थर के भाव पर Base है. पिछले तीन महीनों में पत्थर महंगा मिला तो रेट बढ़े है. माइनिंग कंपनियां मर्जी से भाव बढ़ाती हैं. पत्थर की खरीद के बाद क्रेशर मालिक लागत के मुताबिक डस्ट व रोड़ी के भाव में वृद्धि कर देते है. खेड़ी बत्तर जोन में पत्थर के भाव बढ़ने से डस्ट व रोड़ी के Rates भी बढ़े है.
विरोध में 3 दिन बंद किए गए थे क्रेशर
मार्च महीने में पिचौपा जोन पहाड़ में माइनिंग कंपनी क्रेशर मालिकों को 285 रुपये टन पत्थर देती थी. वही पत्थर अब 285 से बढ़ाकर 350 रुपये हो चुका है यानि प्रति टन 75 रुपये बढ़ गए है. मार्च और अप्रैल में जो क्रेशर 550 रुपये प्रति टन था, वो 650 रुपये हों गया है. मार्च में रोड़ी का भाव 425 रुपये था जो अब 470 रुपये टन है. जोन से 650 रुपये में खरीदा गया क्रेशर रोहतक जाते ही 1100 रुपये प्रति टन हों जाता है. वही दिल्ली में इसी के भाव 1800 रुपये तथा यूपी नोएडा में 2100 रुपये तक जा पहुंचते है. पत्थर रेट में वृद्धि के विरोध में तीन दिन तक क्रेशर बंद किए थे, लेकिन माइनिंग कंपनियों ने इस महीने 10 रुपये की वृद्धि की है.