New Parliament House: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए संसद के उद्घाटन के लिए जारी की एडवाइजरी, आज बंद रहेंगे ये रास्ते
नई दिल्ली :- देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हो चुका है. नई संसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023 यानी की आज दिल्ली में किया जाएगा. इस उद्घाटन समारोह के दौरान बड़े- बड़े नेता उपस्थित होंगे, जिस वजह से दिल्ली में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. दिल्ली Police ने सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. आज के दिन PM नरेंद्र मोदी नया संसद भवन देश को समर्पित करेंगे. नए संसद भवन के उद्घाटन की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती हैं.
आज बन सकती है ट्रैफिक जाम की स्थिति
उद्घाटन समारोह के कारण आज दिल्ली में Traffic जाम की स्थिति बन सकती है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आम जनता को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के आदेश दिए हैं. ऐसा ना हो कि वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में धैर्य खो दे और कोई अप्रिय घटना घटित हो जाए. जिसका खामियाजा आपके साथ- साथ अन्य वाहन चालको को भी भुगतना पड़े. दिल्ली पुलिस ने Advisory जारी करते हुए कहा कि सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों का पालन करें और उनके बताए अनुसार ही वाहनों को आगे बढ़ाए.
आज के दिन कम से कम सड़को पर निकले नागरिक
दिल्ली पुलिस ने Advisory जारी करते हुए कहा कि जितना हो सके नागरिक आज के दिन सुबह 5:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जाने से बचे, क्योंकि आज के दिन संसद का उद्घाटन समारोह होने के कारण दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहेगी. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे समय- समय पर दिल्ली Traffic पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से अपडेट लेते रहेंगे. जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ये सभी रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार 28 May को यानी आज गोल डाकखाना, विंडसर प्लेस, अकबर Road, पटेल चौक, अशोका रोड, बाबा खड़ग सिंह रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन वाहन, वास्तविक निवासियों के लिए, इमरजेंसी मेडिकल वाहनों, लेबल वाले वाहनों, Civil सेवा के उम्मीदवारों को हीं इन सड़क मार्गो पर आने- जाने की अनुमति रहेगी. जिन नागरिकों को इन सड़कों पर जाने की अनुमति होगी वह अपने साथ जरूरी पास और पहचान पत्र अवश्य रखें.