LIC Policy रखने वालों को लगा बड़ा झटका, अब भरना होगा टैक्स
नई दिल्ली :- LIC में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है. देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी में पहले आप Invest करते थे तो आपको Tax में मोटा फायदा होता था. लेकिन इस बार नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. यह बदलाव केंद्र सरकार द्वारा किया गया है.
एलआईसी में पॉलिसी लेने से टैक्स में नहीं मिलेगा फायदा
देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की तरफ से एक ही बहुत ही बड़ी जानकारी सामने आई है. केंद्र सरकार द्वारा पहले जो भी व्यक्ति एलआईसी में इन्वेस्ट करता था, उसे मोट टैक्स का फायदा होता था. लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा इन नियमों में बदलाव किया गया है. जिसके तहत अब आपको एलआईसी पॉलिसी में इन्वेस्ट करने पर भी टैक्स चुकाना होगा. इनकम टैक्स के नए नियमों के मुताबिक एलआईसी की पॉलिसी खरीदने पर अब टैक्स का फायदा नहीं मिलेगा. टैक्स छूट की वजह से ही इंश्योरेंस कंपनी काफी मजबूत स्थिति में है. ज्यादातर लोग एलआईसी में पॉलिसी इसलिए लेते हैं ताकि उनको टैक्स में छुटकारा मिल सके.
साल के शुरुआत में सबसे ज्यादा ली जाती है एलआईस पॉलिसी
एलआईसी के चेयरमैन ने जानकारी दी है कि कंपनी के कुल सालाना प्रीमियम का करीब आधा हिस्सा जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में आता है. आप सबको बता दे कि Financial Year के आखिरी महीने में लोग इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. टैक्स में बचत करने के लिए लोग बिना सोचे समझे इंश्योरेंस Policy में पैसा लगा देते हैं.
बजट में लिए गए बड़े फैसले
2023 में पास हुए बजट में केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि ₹500000 से ज्यादा की प्रीमियम वाली पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको टैक्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही देश भर में न्यू टैक्स पॉलिसी लागू की जाएगी, जिसमें टैक्स पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं होगी. यानी कि अब जो लोग टैक्स बचाने के लिए एलआईसी पॉलिसी लेते हैं तो अब आप पॉलिसी को लेना बंद कर सकते हैं.
LIC में इन्वेस्टमेंट होगी कम
टैक्स में छूट ना मिलने की वजह से लोग अब इंश्योरेंस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट नहीं करेंगे. सरकार के इस फैसले का असर सीधा इंश्योरेंस कंपनियों पर देखने को मिलेगा. इस फैसले का सीधा असर एलआईसी की Growth पर भी होगा.
LIC के चेयरमैन ने दी बड़ी जानकारी
एलआईसी के चेयरमैन का कहना है कि इस नए नियम से एलआईसी Policy पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि इस समय पर करीब 1 फ़ीसदी से भी कम ऐसी LIC Policy है जिसका प्रीमियम ₹500000 से ज्यादा है. अगर किसी व्यक्ति ने एक से ज्यादा एलआईसी पॉलिसी ले रखी है और उनका कुल प्रीमियम मिलाकर 5,00,000 से भी ज्यादा है तो इस पर ग्राहक को टैक्स छूट का फायदा जरूर मिलेगा.
Heading of news is different from details of news.you write to make sensation and matter of content doesn’t matches to heading.