दिल्ली महापंचायत में बुलाने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुपस में संदेश वायरल, लिखा है “करना है ड्रामा”
नई दिल्ली :- जैसा कि आप सभी जानते हैं आज नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है. इस नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाना है. परंतु कुछ लोग इस नए संसद भवन के उद्घाटन में परेशानी खड़ा करना चाहते हैं. ऐसे में पुलिस की चिंताएं बढ़ चुकी है. दरअसल कुछ लोग इस उद्घाटन कार्यक्रम में खलल डालना चाहते हैं इसीलिए वह अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने कर ली है अस्थाई जेल की व्यवस्था
WhatsApp पर माहौल बिगाड़ने वाले संदेश भेजें जा रहे हैं. एक Chat में लिखा है कि ‘कल ड्रामा करेंगे… आज ही पहुंचों जंतर-मंतर’. खुफिया स्रोतो के बाद पुलिस ने अस्थायी जेलों की व्यवस्था कर ली है. इन सब के बाद कंझावला के नगर निगम बालिका स्कूल को Temporary Jail बनाने का फैसला किया गया है. पुलिस को जानकारी हाथ लगी है कि हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से कई लोग अलग-अलग Group बनाकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और देर रात या सुबह दिल्ली में घुसे है.
संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में डालना चाहते हैं खलल
इन लोगों को जंतर-मंतर या महिला महापंचायत तक पहुंचाने के लिए कई वाट्सएप ग्रुप तैयार किये गए है. इन पर विभिन्न राज्यों के लोगों को Delhi में आने की जानकारी दी जा रही है. ऐसे ग्रुपों में से एक Group का नाम ‘महिला महापंचायत- सेंट्रल विस्टा रायसीना डायलाग – 28 मई’ है. ग्रुप में जानकारी दी जा रही है कि वह कैसे महापंचायत तक पहुंच सकते हैं. सोनीपत, करनाल, अंबाला आदि की तरफ से आने वाले लोगों को Train में आने और नरेला व समयपुर बादली आदि Station पर उतरकर Metro से दिल्ली जाने को बोला जा रहा है. इन लोगों का सीधा सा लक्ष्य संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में खलल डालना है, इसीलिए इन्हें अलग-अलग राज्यों से बुलाकर इकट्ठा कर रहे है.