महिला पंचायत को देखते हुए हरियाणा बॉर्डर बने पुलिस छावनी, रात दो बजे के बाद दिल्ली जाने वाली रेलों का संचालन ठप
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि पहलवान पिछले काफी समय से जंतर- मंतर पर धरना दे रहे हैं. यह धरना सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया जा रहा है. पहलवानों ने आज दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान पंचायत का आह्वान किया है. इसी वजह से आज दिल्ली व आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है. Police Force की तरफ से हरियाणा व पंजाब के किसान संगठन व जत्थे बंदियों के साथ ही कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन को भी रोका जा रहा है.
रात 2:00 बजे से बंद है दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का संचालन
ट्रेन के जरिए किसान व खाप पंचायतों के प्रतिनिधि दिल्ली कूच करने की तैयारी में है. इस वजह से सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भी आज भारी पुलिस बल तैनात है. सोनीपत पुलिस किसानों को दिल्ली जाने से स्टेशन पर ही रोक रही है. बता दें कि Punjab मेल जींद में रात को 2:32 पर आती है जो मुंबई जाती है, परंतु यह ट्रेन अभी भी जाखल खड़ी है. इसी प्रकार अवध असाम एक्सप्रेस सुबह 4:29 पर Jind जाती है, यह ट्रेन भी मानसा में ही खड़ी हुई है. पठानकोट एक्सप्रेस जींद में 6:53 पर पहुंचती है, परंतु यह Train अभी तक भी लुधियाना में ही है.
आज कोई उपद्रव ना हो इसके लिए पुलिस का कड़ा पहरा
अंडमान एक्सप्रेस जींद में 10:45 पर पहुंचती है, जो अभी तक पंजाब में ही है. जींद जिले से एक भी ट्रेन का दिल्ली की तरफ अभी तक संचालन नहीं हुआ है. आज दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है. ऐसे में कोई भी वहां उपद्रव ना हो, इसके लिए पुलिस की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. दिल्ली जाने वालों को हिरासत में भी लिया जा रहा है.