आज IPL 2023 Final में आमने सामने होंगी चेन्नई और गुजरात, ये होंगी दोनों टीमों की Playing XI
स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023 :- भारत में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी मुकाबले की तरफ बढ़ रही है. यह IPL का 16 वाँ Season है जिसका Final मुकाबला 28 मई यानि आज होगा. इस मैच के बाद फैसला हो जाएगा कि इस बार का खिताब किसके नाम हुआ है. आईपीएल का यह फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटन्स आपस में भिड़ेंगे. आज का यह मैच बेहद धमाकेदार होने वाला है.
CSK बनेगी चैंपियन या GT अपने नाम करेगी खिताब
इन दोनों टीमों की टक्कर के साथ ही सीजन शुरू हुआ था और आज इनके Match के बाद यह खत्म होने जा रहा है. इस बार की Trophy किसके नाम होगी यह तो Match के बाद ही पता चलेगा लेकिन दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होगी. दोनों Teams अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे. CSK अगर आज जीत जाती है तो वह IPL इतिहास में एक बार फिर साझा रूप से सबसे ज्यादा बार Champion बनने वाली टीम बन जाएगी. वही गुजरात के पास Chance है कि वह इस बार जीतकर लगातार दो बार चैंपियन बनने का खिताब हासिल कर सकती है.
बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
ऐसे में दोनों टीमें अपनी Best Playing Eleven के साथ मैदान में उतरेंगी. CSK में Impact Player के तौर पर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज मतीशा पथिराना Playing Eleven में होंगे, जिन्हें पारी के अनुसार टीम में शामिल किया जाएगा. संभावित है कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली वही Team मैदान में आएगी जो क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे/मतीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल/जोशुआ लिटिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
फाइनल मुकाबले में भी शामिल होंगे जोशुआ लिटिल
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने जिन प्लेयर्स के साथ मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी वही टीम Final मुकाबले में भी उतरेगी. पिछले मुकाबले में जोशुआ लिटिल को Chance मिला था वो फाइनल में भी Playing Eleven में शामिल होंगे. शुभमन गिल और जोशुआ लिटिल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर Team में पारी के अनुरूप शामिल होंगे.