स्पोर्ट्स

ZIM vs PAK: अंतिम ODI मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, ज़िम्बाब्वे ने 32 रनों से रौंद जीती सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क :- Sunday को जिंबाब्वे के हरारे में पाकिस्तान तथा जिंबाब्वे के बीच छठा One Day मुकाबला खेला गया. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने Toss जीतकर जिंबाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. जिंबाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और Team ने खाता खोले बिना ही अपना एक विकेट खो दिया.परन्तु आखिर तक आते आते जिंबाब्वे ने पाकिस्तान Cricket Team के लिए 385 Run का बड़ा लक्ष्य रख दिया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Pakistan Cricket match team

जिंबाब्वे ने बनाए 385 रन

1 विकेट खोने के बाद जिंबाब्वे के दूसरे Wicket के लिए इनोसेंट काइया तथा क्रेग एर्विन ने 187 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में इनोसेंट कइया ने 92 रन बनाए तथा क्रेग एर्विन ने 195 रन का धमाकेदार Score बनाया. इन दोनों बल्लेबाजों के Out होने के बाद जिंबाब्वे के अन्य खिलाड़ियों ने Match को धीरे – धीरे आगे बढ़ाया. अपनी Batting से जिंबाब्वे ने पाकिस्तानी बोलर्स के छक्के छुड़ा दिए. मैच के आखिर में रियान बर्ल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए Team के Score को 385 तक पहुंचा दिया.

पाकिस्तान की हुई करारी हार

जिंबाब्वे के द्वारा दिए गए 386 रनों के लक्ष्य के लिए जब पाकिस्तान बल्लेबाजों ने अपने खेल की शुरुआत की तो पाकिस्तान ने केवल 15 रनों पर ही अपना पहला Wicket खो दिया. इसके बाद पाकिस्तान का दूसरा विकेट 23 रनो पर तथा 50 रनों के निजी स्कोर में ही 3 विकेट Wicket भी गिर गया. हालांकि, इसके बाद रोहिल नज़ीर तथा कप्तान कामरान गुलाम ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी खेली. इनमें से कामरान 56 रन बनाकर Out हो गए.

उसके बाद नज़ीर और मुबासीर खान ने भी एक और शतकीय साझेदारी खेलकर पाकिस्तान को वापस मैच में ला दिया. परंतु इन दोनों बल्लेबाजों के Out होने के बाद पाकिस्तान की टीम 49.2 Over पर ही All Out हो गई. पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज मिलकर केवल 353 रन ही बना पाए. जिंबाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 रनों से जीत हासिल की. पाकिस्तान के लिए यह बहुत ही करारी हार रही.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button