Faridabad News: अब फरीदाबाद से लंबे रूटों पर उड़ान भरेंगी वोल्वो बसें, रोडवेज ने मांगी 15 बसें
फरीदाबाद :- फरीदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब फरीदाबाद के बस डिपो से हरियाणा Roadways वोल्वो बसे सीधे लंबे Route पर जल्द चलेंगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक फरीदाबाद से चंडीगढ़, आगरा तथा जयपुर जैसे लंबे Route पर चलने वाली वोल्वो बसों में सफर करने के लिए दिल्ली के ISBT जाना पड़ता हैं. लेकिन आने वाले समय में फरीदाबाद में ही Volvo बस चलने लगेंगी इससे लोगों को बहुत फायदा होगा.
फरीदाबाद में चलेंगी वोल्वो बसें
हरियाणा रोडवेज के GM लेखराज ने बताया कि अब फरीदाबाद डिपो से जल्द लंबे रूट के लिए Volvo बसे चलायी जाएगी . इससे फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को बहुत अधिक लाभ होगा. फरीदाबाद से दिल्ली, सोनीपत, पानीपत करनाल कुरुक्षेत्र तथा चंडीगढ़ के हजारों लोग Daily Roadways की बसों में यात्रा करते हैं. वोल्वो बस चलने से यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
हरियाणा रोडवेज में 15 वोल्वो बसों की डिमांड
फरीदाबाद से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अलग- अलग लंबे Routes पर यात्रा करते हैं. फरीदाबाद से विशेष रूप पर जयपुर तथा आगरा जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. ऐसे में Haryana Roadways के GM लेखराज ने सरकार से 15 वोल्वो बसों की Demand की है .जल्दी ही यह वोल्वो बसें आ जाएंगी तथा फरीदाबाद से चंडीगढ़, आगरा तथा जयपुर Route पर चलेंगी.