नई दिल्ली

Traffic Jam: दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर लगा 7 KM लंबा जाम, गाड़ियों के लिए डायवर्ट किए गए रुट

नई दिल्ली :- समय के साथ- साथ वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, आज आपको प्रत्येक घर में दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन देखने को मिल जाएगा. वाहनों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि सड़क मार्गों के अलावा हाईवे पर भी काफी लंबा जाम लग जाता है. इन दिनों दिल्ली NCR, हरियाणा और UP को ट्रैफिक के कारण दोगुनी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सप्ताह के अंतिम दिन National हाईवे पर लंबे जाम के चलते लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी हो रही थी. लोगों को Traffic जाम से निकलने के लिए घंटों लग गए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
traffic vehicle road bridge flyover
Demo Picture

नेशनल हाईवे पर दिखा लंबा जाम 

सप्ताह के अंतिम दिन ट्रैफिक जाम होने के कारण National हाईवे पर वाहन धीरे- धीरे रेंगते नजर आए. दिल्ली- हरिद्वार, हरिद्वार- देहरादून नेशनल हाईवे पर Traffic अलग- अलग दिशाओं में बांटा गया है. इसके बावजूद सप्ताह के अंतिम दिन उत्तराखंड चारधाम यात्रा के कारण वाहनों की संख्या बढ़ने से हरिद्वार से ऋषिकेश और देहरादून जाने वाले मार्ग पर 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वही आने वाले मार्ग पर कोई Traffic जाम नहीं था. सबसे बड़ी समस्या यह थी कि Traffic पुलिस भी जाम को Control नहीं कर पा रही थी.

चारधाम यात्रा शुरू होने से NH पर दिखे अधिक वाहन 

22 May से चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. सड़कों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंतद्वीप, सप्तऋषि और दूधाधारी चौक पर Traffic पुलिस तैनात की गई है. शनिवार को शाम के समय हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के समय यात्रियों की काफी भीड़भाड़ देखने को मिली, सभी श्रद्धालु गंगा मैया की पूजा- अर्चना में शामिल हुए और देर रात तक वहीं धूमते फिरते दिखाई दिए. जाम को हटाने के लिए Traffic पुलिस और होमगार्ड के जवानो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत 

शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण सबसे अधिक श्रद्धालु चारधाम तीर्थ के लिए घर से आए हुए थे. जिस वजह से शनिवार और रविवार को दिल्ली NCR, पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों से श्रद्धालु ऋषिकेश का रुख कर रहे थे. हरिद्वार- ऋषिकेश National हाईवे पर नेपालीफार्म, कोयलघाटी तिराहे, चंद्रभागा पुल, घाट चौक, खदरी रेलवे क्रॉसिंग सबसे अधिक Traffic से प्रभावित नजर आए. ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर निगम, पुलिस प्रशासन की टीमें अनाधिकृत पार्किंग पर कार्यवाही कर रही है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button