नई दिल्ली, IPL 2023 :- कल IPL 2023 का फाइनल CSK और GT के बीच खेला गया. आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में Toss जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही. गुजरात टाइटंस ने 20 Over में 4 Wicket खोकर 214 रनों का विशाल Score बनाया. IPL 2023 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा.
IPL 2023 Winner फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत
वही बारिश की वजह से भी कुछ समय के लिए मैच में खलल भी डला. जिस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर की बजाय 15 ओवर ही खेल पाई. चेन्नई सुपर किंग्स को 15 Over में 171 रनों का Target दिया गया. बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी शानदार रही. ऋतुराज गायकवाड और डेविन कान्वे ने काफी तेज शुरुआत की. दोनों ही ओपनर ने चार ओवर में ही 52 रनों का विशाल स्कोर बना दिया था. आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों की जरूरत थी.
आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा ने किया कमाल
गुजरात टाइटंस की तरफ से आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने गेंदबाजी की. मोहित शर्मा की शुरुआती 4 गेंदों पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज कोई बड़ा हिट नहीं लगा पाए. जिससे लग रहा था कि गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को जीत लिया है, परंतु आखरी दो बोल पर 10 रनों की आवश्यकता थी. रविंद्र जडेजा ने 5वी बॉल पर छक्का और आखिरी बॉल पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता दिया.
पांचवी बार चैंपियन बनी CSK
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अब 5 बार चैंपियन बन चुकी हैं. चेन्नई ने इससे पहले साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब अपने नाम किया था. आखिरी बॉल तक भी फाइनल मैच में काफी सस्पेंस बना हुआ था. रविंद्र जडेजा ने आखिरी की 2 बोलों पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को आईपीएल 2023 का खिताब जीतवा दिया.