Metro News: अब RuPay कार्ड से भी कर सकेंगे Delhi Metro का सफर, टोकन और कार्ड रिचार्ज का झंझट खत्म
नई दिल्ली :- दिल्ली Metro में सफर करने वालों के लिए Delhi Metro Rail Corporation की तरफ से अब एक और नई सुविधा का विकास किया जा रहा है. DMRC ने National Common Mobility कार्ड के साथ फोन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए एक Contract Sign किया है. इस Contract के अनुसार QR Based Ticket, Account Based Ticket और NFC (Near Field Communication) मीडिया के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे.
बिना टोकन और कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे मेट्रो में सफर
DMRC तेजी से Automatic Fare Collection को Upgrade करने का काम कर रही है. इस System को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवाओं के लिए तैयार किया जा रहा है. उम्मीद बताई जा रही है कि इस साल जून तक यह कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद देश के किसी भी इलाके से आने वाले यात्री RuPay Debit Card के माध्यम से Metro में यात्रा का अनुभव कर सकेंगे. अब आपको मेट्रो में सफर करने के लिए Token लेने तथा Card Recharge कराने की झंझट से आजादी मिलेगी.
इन बैंकों के रुपे डेबिट कार्ड से होगी पेमेंट
DMRC System ने एक बयान में कहा है कि है कि Metro सिस्टम 23 बैंकों के RuPay Debit Card से की जाने वाली Payment को Accept करेगा. इसके साथ ही DMRC ने बताया कि मोबाइल क्यूआर तथा NFC Based Ticket के साथ यात्री मेट्रो स्टेशन में Entry तथा Exit के लिए Mobile Phone का इस्तेमाल कर सकेंगे.
वर्तमान समय में केवल एक ही मेट्रो लाइन इस सुविधा से लैस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान समय में दिल्ली मेट्रो की 23 किलोमीटर लंबी Airport Express Line के स्टेशनों पर एनसीएमसी और क्यूआर कोड टिकटिंग की सुविधा दी जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2021 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर National Common Mobility Card सेवा का शुभारंभ किया था. यहां पर देश के किसी भी यात्री को यात्रा के लिए NCMC रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करने की Permission मिलती है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर- 21 तक जाती है. इस बीच यह लाइन 6 Metro Station को Cover करती है.