UPI Payment Fail: अब UPI पेमेंट नहीं होगी फेल, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
टेक डेस्क, UPI Payment :- Technology के इस युग में लोगों की जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है. आजकल लोग Mall में Shopping करने से लेकर सब्जी खरीदने तक UPI Payment का इस्तेमाल करते हैं. UPI आ जाने से आजकल लोगों ने अपने पास Cash रखना बंद कर दिया है. परन्तु, समस्या तो तब होती है जब कभी UPI Payment अटक जाती है या फिर Fail हो जाती है. क्या आप जानते हैं आपका यूपीआई पेमेंट क्यों अटकता है? UPI Transaction Fail होने के कई कारण हो सकते हैं.यदि आप भी इस प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान Steps को Follow करके अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं.
UPI Id में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक
UPI Payment के Fail होने का सबसे आम कारण है Bank Server का Down होना. यदि आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी UPI ID से एक से अधिक Bank Account को Link कर लेना चाहिए. ऐसा करने से यदि आपके बैंक का Server Down भी है तो आप अपने दूसरे बैंक अकाउंट के माध्यम से Payment कर सकते हैं.
Daily UPI पेमेंट लिमिट करे Check
अधिकतर बैंकों तथा Payment Gateway UPI Transaction की Daily Limit को सीमित कर दिया गया है. NPCI की Guidelines के मुताबिक एक दिन में UPI ट्रांजैक्शन से 1,00,000 रूपये तक Transfer किए जा सकते हैं. इसके अलावा यदि आपनी Daily Money Transfer Limit Cross कर दी है या फिर लगभग 10 UPI Transaction कर लिए हैं तो आपको अपने डेली लिमिट को Renew करने के लिए 24 घंटों का इंतजार करना पड़ेगा. इस स्थिति में आप किसी अलग बैंक अकाउंट या पेमेंट Method से ट्रांजैक्शन करने का Try कर सकते हैं.
सही यूपीआई पिन दर्ज करें
कई बार बहुत सारे Passward, ATM PIN, ईमेल और बहुत कुछ याद रखने के चक्कर में हो सकता है कि आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हो. यदि ऐसा है तो आप ‘Forgot UPI PIN’ पर Tap करके अपना UPI PIN Reset कर ले.
Receiver की डिटेल करे Check
आपको सलाह दी जाती है कि UPI पेमेंट भेजते समय अपने बैंक अकाउंट नंबर तथा रिसीवर के बैंक के IFSC कोड को जरूर चेक कर लें. अगर Sender ने पैसे देते समय गलत आईएफएससी कोड या अकाउंट नंबर भरा है तो इस स्थिति में आपकी Payment फेल हो सकती है.
इंटरनेट कनेक्शन
UPI Payment अटकने का एक Main कारण नेटवर्क कनेक्शन भी है. ऐसे में सिग्नल चेक करने के लिए थोड़ा इधर-उधर घूमे या फिर किसी से Hotspot लेकर एक Stable Internet कनेक्शन प्राप्त करें. Internet Connection प्राप्त करने के बाद अपने डिवाइस को Restart करें तथा उसके बाद यूपीआई पेमेंट कर दे.
यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करे
बहुत बार Bank Server Down होने और Network Issues के कारण UPI पेमेंट फेल हो जाती है. यूजर्स को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एनपीसीआई में पिछले साल UPI Lite पेश किया था. यूपीआई लाइट का उपयोग आप 200 रुपये तक Instant पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं. UPI Lite से आप दिन में दो बार अधिकतम 2000 रुपये की पेमेंट बिना यूपीआई पिन जोड़ें तथा बैंक सर्वर पर निर्भर हुए बिना ही भेज सकते हैं.