हरियाणा बोर्डशिक्षा जगत

HBSE Board: हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात, अब मिलेगी ये नई सुविधा

भिवानी, HBSE Board :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड राज्य के विद्यार्थियों के साथ- साथ अन्य राज्यों के सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी अंक सुधार का मौका दे रहा है. हरियाणा Open विद्यालय ने सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को 2023 की परीक्षाओ में रिअपीयर, अतिरिक्त विषय कैटेगरी, आंशिक अंक सुधार और CTP के लिए आवेदन करने का मौका दिया है. इसके लिए विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hbse

आवेदन करने की अंतिम तिथि  

हरियाणा मुक्त विद्यालय के सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थी 30 May से 31 July तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर Online आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड के द्वारा CTP, रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार और पूर्व विषय अंक सुधार के लिए अलग- अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. Open सेकेंडरी के विद्यार्थियों को रिअपीयर व आंशिक अंक सुधार और पूर्व विषय अंक सुधार के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा.

Open विद्यालय की सेकेंडरी कक्षाओं के लिए आवेदन फीस  

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ VP यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि Open विद्यालय के सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए अलग- अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. सेकेंडरी के विद्यार्थियों को CTP और अतिरिक्त विषय के लिए 1100 रुपए, पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के लिए 1000 रूपये और रिअपीयर के लिए 1100 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा. निर्धारित तिथि के बाद विद्यार्थियों से अतिरिक्त विलंब शुल्क लिया जाएगा. 19 जून से 30 जून तक 100 रुपए, 1 जुलाई से 15 जुलाई तक 300 रूपये और 16 जुलाई से 31 जुलाई तक 1000 रूपये विलंब शुल्क देना होगा.

ओपन विद्यालय की सीनियर सेकेंडरी कक्षाओ के लिए फीस

इसी तरह ओपन विद्यालय की सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में 1150 रुपए अतिरिक्त विषय और CTP के लिए, 1050 रूपये शुल्क रिअपीयर व आंशिक अंक सुधार के लिए तथा पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के लिए देना होगा. बिना विलंब शुल्क के विद्यार्थी 30 May से 18 June तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि 19 जून से 30 जून तक 100 रुपये, 1 जुलाई से 15 जुलाई तक 300 रूपये और 16 जुलाई से 31 जुलाई तक 1000 रूपये विलंब शुल्क देना होगा. इसके अलावा सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए 100 रूपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button