Nissan Magnite Geza: 7.40 लाख से भी कम कीमत में मिलेंगे कमाल के फीचर, Nissan ने मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च
ऑटोमोबाइल डेस्क, Nissan Magnite Geza :- दोस्तों ! निशान की तरफ से आने वाली मैग्नाइट कार के बारे में आपने अवश्य सुना होगा जो एक कॉन्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में आने वाली बेहतरीन कार है। जिसको भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी कार के नए एडिशन को निशान ने भारतीय बाजार में Geza एडिशन नाम से लांच कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपए है। Giza एडिशन वन ABV बेस्ट XL वैरीअंट पर तैयार किया गया है।
मारुती ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू जैसी करों से है मुकाबला
निशान इंडिया में अपनी कॉन्पैक्ट एसयूवी में एक नाइट का Giza एडिशन लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 7.39 लाख एक्स शोरूम रखी गई है। जापानी भाषा में Giza का मतलब ऑफस्टेज संगीत और साउंड इन फॉर स्टेटमेंट से होता है। इस स्पेशल वैरीअंट को अपने नाम की तरह ही डिजाइन किया गया है इसमें किए गए अधिकांश अपग्रेडेशन इन्फोटेनमेंट पर है। भारत में इस का मुकाबला मारुति ब्रेजा हुंडई वेन्यू जैसी कारों से किया जाता है।
निशान मैग्नाइट Giza एडिशन की खास बात
- 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम टच स्क्रीन
- वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- JBL स्पीकर का साउंड सिस्टम
- रियल पार्किंग कैमरा के साथ गाइडलाइन
- Ambient Light
- सार्क पिन एंटीना
- बेज कलर अपॉसट्री
मैग्नाइट Giza का इंजन
निशान मैग्नेट की जा एडिशन को सिंगल बेस्ट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 72 प्लस पावर वाला 1 लीटर नेचुरल एक्सप्रेस यूनिट्री के साथ देखने को मिलेगा। इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का गेर बॉक्स देखने को मिलेगा। वैसे मैग्नाइट में 100 पी एस पावर वाला 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन भी मिलता है जिसमें 5 स्पीड मैनुअल एससीवीटी के साथ जोड़ा गया है।