Lemon Price: हरियाणा में बारिश से औंधे मुँह गिरे नींबू के दाम, जाने आज के ताजा मंडी भाव
फरीदाबाद, Lemon Price :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बदलते मौसम के कारण Fruit’s और Vegetables के भाव में भी निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है. कुछ समय पहले तक जिन सब्जियों की कीमत आसमान छू रही थी, वही सब्जियां अब बाजारों में बिल्कुल सस्ते भाव में बिक रही हैं. वही गर्मियों में सबसे ज्यादा बिकने वाले नींबू की बात की जाए तो Lemon कुछ दिन पहले तक 120 रूपये किलो तक बिक रहा था. लेकिन जैसे ही मौसम ठंडा हुआ वैसे ही नींबू की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई.
नींबू के दाम में आई गिरावट
जानकारी के लिए बता दें कि जिस समय Temperature 44 डिग्री सेल्सियस तक था तब मंडियों में Lemon 120 रूपये किलो तक बिक रहा था. जैसे ही Temperature में गिरावट आई वैसे ही नींबू के भाव भी घटकर 80 रूपये तक आ पहुंचे. पिछले दिनों गर्मी अधिक होने के कारण नींबू की मांग बढ़ गई थी, उस समय बल्लभगढ़ सब्जी मंडी सहित जिले की सभी मंडियों में Lemon के दाम आसमान छू रहे थे. परंतु बारिश होने के कारण मौसम ठंडा हो गया और नींबू की मांग घट गई जिस वजह से एक बार फिर नींबू के दामों में गिरावट आई.
गर्मियों में नींबू की अधिक मांग के कारण बढ़ी कीमतें
पिछले दिनों Temperature 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिस वजह से लोगों का गर्मी में हाल बेहाल हो रहा था. लोग गर्मी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा Lemon पानी का सेवन कर रहे थे. लोग एक 1-1 किलो नींबू खरीदकर घर ले जा रहे थे तब नींबू की कीमत 120 रूपये से 150 किलो तक पहुंच गई थी, परंतु जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ, नींबू की मांग भी घट गई जिससे नींबू के दामों में गिरावट आई. इन दिनों नींबू 80 रूपये किलो तक बिक रहा है.
नींबू के भाव में आई गिरावट
दुकानदार पंकज का कहना है कि गर्मियों में तापमान अधिक होने के कारण नींबू अधिक महंगा बिक रहा था. वहीं जब से बारिश शुरू हुई है तब से नींबू के भाव में 50 से 60 रूपये तक की गिरावट आई है. अब Lemon जिले की सभी मंडियों में 80 रुपए किलो तक बिक रहा है. वही दुकानदार महेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जब नींबू महंगे भाव में बिक रहे थे तो दुकानों पर कम ही नींबू रखते थे. अब जब नींबू के भाव सस्ते हो गए हैं तो दुकानों पर नींबू भी बड़ी संख्या में रखने लगे हैं.