Old Vehicle Scrap Policy: दिल्ली की सड़कों से पुराने वाहन उठाने का कार्यक्रम हुआ शुरू, संभालकर घर से बाहर निकाले वाहन
नई दिल्ली, Old Vehicle Scrap Policy :- परिवहन विभाग के द्वारा दिल्ली में ऐसे वाहन जो अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में परिवहन विभाग Parking और सड़कों पर खड़े पुराने वाहनों को उठा रहे थे, परंतु दिल्ली सरकार के विरोध में 3 मई को यह अभियान रोकना पड़ा. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बारे में पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई तथा विभाग को NGT के आदेश का अध्ययन करने के लिए कहा गया था.
NGT अध्ययन रिपोर्ट
एनजीटी के अध्ययन के दौरान कुछ दिन पहले दिल्ली को लेकर केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने आदेश जारी कर दिया था जिसमें पार्किंग तथा सड़कों से वाहन उठाने की बात कही गई थी. इसी आधार पर दिल्ली परिवहन विभाग ने यह अभियान सोमवार से फिर से शुरू कर दिया है.
1 दिन में 120 वाहन जब्त
National Green Tribunal ने 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों तथा 15 साल से अधिक पुराने Petrol वाहनों को दिल्ली की सड़कों पर चलाने से प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके साथ ही Supreme Court ने भी इस फैसले पर अपनी मोहर लगाई थी. इसलिए परिवहन विभाग ने सोमवार से अपनी आयु पूरी कर चुके वाहनों को जब्त करने तथा उन्हें Scraping इकाइयों में भेजना Start कर दिया है. सोमवार को विभाग ने 120 वाहनों को जब्त किया. इनमें से 90 सात चार पहिया, 9 तिपहिया तथा शेष दो पहिया वाहन शामिल थे.
2500 से अधिक वाहन जब्त
बीते 29 मार्च को परिवहन विभाग ने उन वाहनों को उठाने के लिए एक अभियान शुरू किया था, जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है. इस दौरान परिवहन विभाग ने 2500 से अधिक ऐसे वाहन जब्त किए हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 3 मई को दिल्ली सरकार के आदेश पर यह अभियान एक बार रोक दिया गया था, परंतु इसी बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पिछले सप्ताह विभाग को ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लिखा था. उन्होंने कहा कि अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहन चाहे सड़कों पर चल रहे हो या फिर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े हैं उन्हें जब्त करके Scraping में पहुंचाया जाए. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि अभियान को तेजी देने का मुख्य कारण यह है कि दिल्ली में 54,94,406 वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया है, परंतु उनमें से अभी भी कई वाहन सड़कों पर चल रहे हैं.
इन वाहनों का पंजीकरण हुआ रद्द
- दो पहिया वाहन – 35,02,964
- मोटर कार – 16,65,784
- गुड्स कैरियर – 1,26,974
- बस – 30,198
- मोपेड – 70,809
- मोटर कैब – 26,950
- मैक्सी कैब – 13,343
- तिपहिया ( सामान ) – 25,372
- तिपहिया ( सवारी ) – 22,331
- एंबुलेंस – 2,272
- ट्रैक्टर – 5,818
- लग्जरी कैब – 126
- क्रेन – 131.
प्रदूषण का मुख्य स्त्रोत है यह वाहन
एक अधिकारी ने कहा कि हम CMQM के निर्देशों के मुताबिक सड़क पर चलने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर Park किए गए वाहनों को जब्त कर रहे हैं, परंतु हम दिल से चाहते हैं कि लोग अपनी इच्छा से आगे आए तथा अपने वाहन Scraping Application के माध्यम से Scrap कराएं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वाहनों को जब्त कर Registered Vehicle Scrapping Facility को सौंपने के बाद जब्ती ज्ञापन जारी किया जा रहा है.