Delhi Metro का यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब Whatsapp से कर सकेंगे सफर
नई दिल्ली :- एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर Delhi Metro में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब इस कोरिडोर के सफर को डिजिटल दुनिया से जोड़ दिया गया है. अब आप काफी आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे. WhatsApp चैटबॉट से भी टिकटों की Booking करके आप मेट्रो में सफर कर पाएंगे. इसके लिए आपको केवल अपने स्मार्टफोन की कांटेक्ट लिस्ट को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के व्हाट्सएप नंबर 9650855800 से जोड़ना होगा.
दिल्ली मेट्रो ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा
शुरुआती और गंतव्य स्टेशनों का नाम बताने पर क्यूआर कोड मिलेगा, जिससे AFC गेट पर दिखाकर आप प्रवेश या गंतव्य स्टेशन के बाहर निकल सकते हैं. मेट्रो की सुविधा से फ्लाइट के जरिए देश और विदेश की यात्रा करने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा. फिलहाल पायलट योजना के तौर पर इस लाइन पर सेवा की शुरुआत की गई है. DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने मंगलवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा की मेट्रो भवन से शुरुआत की.
विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ
अब मेट्रो की तरफ से शुरू की गई नई सेवा से यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में टिकट, क्यूआर टिकट या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करवाने में समय खराब नहीं करना पड़ेगा. यात्री अपने स्मार्टफोन के जरिए ही व्हाट्सएप चैटबॉट आधारित क्यूआर कोड टिकट का इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें कि यह सुविधा मुख्य रूप से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शुरू की गई है, ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमानों में सफर करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ ले सके.
इस प्रकार हासिल कर सकेंगे क्यूआर टिकट
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की कांटेक्ट लिस्ट में DMRC का Officially व्हाट्सएप नंबर 9650855800 जोड़ना होगा.
- एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों के ग्राहक सेवा या टिकट काउंटर पर प्रदर्शित चैटबॉट क्यूआर कोड को सीधे स्कैन कर सकेंगे.
- इसके बाद आपको व्हाट्सएप Open करना है और 9650855800 नंबर पर Hi लिख कर सेंड करना होगा.
- अपनी पसंदीदा भाषा Select करके टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा अंतिम यात्रा टिकट या टिकट दोबारा प्राप्त करने के विकल्प को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.