लाइफस्टाइल

Mobile Phone Tips: क्या फोन में लगा स्क्रीन गार्ड होता है बस शो पीस? या सच में होता है ये काम का

टेक डेस्क, Mobile Phone Tips :- आज के Digital दौर में सबके पास स्मार्टफोन है. हर किसी के लिए फ़ोन बहुत जरूरी बन चुका है क़्यूँकि सारे काम मात्र फ़ोन से घर बैठे ही हो जाते है. किसी किसी को तो अपने फ़ोन से इतना लगाव है कि वे उसे बहुत संभाल कर रखते है. ऐसे लोग अपने फ़ोन पर एक खरोच तक नहीं आने देते. ऐसे में वे उसे फ़ोन Cover और Glass Guard इत्यादि लगाकर Safe रखते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mobile with Girl

फोन में होती है जरूरी जानकारियां

Glass Card लगाना वाकई में ही सुरक्षित रहता है क़्यूँकि फ़ोन की स्क्रीन टूटने पर उसे ठीक कर वाने में पैसे भी ज्यादा ख़र्च होते है और यह आपके लिए समस्या भी खड़ी कर सकता है. आजकल फोन में हर किसी की कई जरूरी जानकारियां भी होती है, ऐसे में फोन को ठीक करवाने के लिए Service Center पर छोड़ना भी आपको Problem में डाल सकता है. बदलते वक़्त के साथ फोन कंपनियां भी अच्छी वैरायटी के Screen बनाने लगी है. ऐसे में हमें पता होना चाहिए कि क्या आजकल के नए स्मार्टफोन्स में भी ग्लास की जरूरत होती है.

आज के दौर में स्क्रीन कार्ड लगाना बन चुका है वैकल्पिक

कुछ साल पहले लगभग सभी लोग फोन में ग्लास गॉर्ड लगाते थे, जो आज भी काफी चलन में है. आज के वक़्त में चाहे एंड्रॉइड फोन का गोरिल्ला ग्लास हो या आईफोन में इस्तेमाल होने वाला सिरेमिक शील्ड ग्लास दोनों ही Strong है. लेकिन बीतते वक़्त के साथ ये खराब होते चले जाते है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आजकल स्क्रीन गॉर्ड लगवाना Optional हो चुका है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार Screen Protector लगवा सकते है.

बदल जाता है Display को छूने का फील 

अगर आपने अपनी जेब में कार की चाबी और फोन एक साथ रखा है तो इससे कोई हानि नहीं होगी. चाबी फ़ोन के शीशे पर खरोंच नहीं छोड़ पायेगी. नए फोन की स्क्रीन में लगा ग्लास डेली के कामों को आराम से निपटा लेता है. इस बीच इसमें छोटी-छोटी खरोंचें आ सकती है. सुरक्षा के साथ साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने से कुछ बदलाव भी आते है. इससे Display को छूने का Feel बदल जाता है. इसके अलावा वक़्त के साथ ये गंदे भी होने लगते है. ऐसे में फोन की Photo और वीडियो भी अच्छे नहीं आते. अब यह आप पर है कि  आप किस प्रकार का काम करते है जहाँ आपको फ़ोन को कैसे सुरक्षित रखना है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button