Coal Price Hike: आम जनता को लगेगा 440 वॉल्ट का झटका, बिजली बिल में हो सकती है बढ़ोतरी
नई दिल्ली :- बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम आदमी की जेब फिर से प्रभावित हो सकती है. ज़ी हाँ बिजली से जुडी हुई एक Update सामने आ रही है. महंगाई ने सबकी कमर तोड़ दी है. गरीब लोगों के लिए गुज़र बसर करना मुश्किल हो चुका है. हर चीज़ के दाम आसमान छू रहे है ऐसे में ये सब गरीब लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है. इसी के चलते अब बिजली से संबंधित एक बड़ी खबर देखने को मिल रही है.
CIL ने बढ़ाये कोयले के दाम
आपको बता दें कि शीघ्र ही बिजली भी महंगी हो सकती है क्योंकि कोयले के दामों में (Coal Prices) बढ़ोतरी हुई है. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की तरफ से नॉन-कुकिंग कोयले के Rates 8 फीसदी तक बढ़ा दिए गए है. बिजली के दाम बढ़ने से आम आदमी को भी झटका लग सकता है क्योंकि आपका बिजली बिल भी महंगा हो सकता है. पांच सालों में ऐसा पहली बार है ज़ब कोयले की कीमतों में तेज़ी आई है. पिछली बार साल 2018 में Non Cooking Coal Price को बढ़ाया गया था. एक रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि कीमतों में की गई यह वृद्धि 31 मई से लागू हो जाएगी.
8 फीसदी तक बढ़गे दाम
30 मई को कोल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड की मीटिंग हुई थी. इसमें नॉन-कुकिंग कोल की कीमतों में वृद्धि को स्वीकृति दी गई थी. यह Increment हाई ग्रेड कोयले की कीमतों में हुआ है. Board की तरफ से G2 से G10 ग्रेड के हाई ग्रेड कोयले के हालिया रेट्स को 8 फीसदी बढ़ाने के लिए हामी भर दी है. बुधवार को कोल इंडिया के शेयर में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में यह शेयर 1.84 फीसदी या 4.50 रुपये की गिरावट के साथ 239.85 रुपये पर Trend कर रहा था.
कीमती बढ़ाने से बढ़ेगा राजस्व
इस शेयर का 52 वीक हाई 263.30 रुपये है. वहीं, 52 वीक लो लेवल 174.60 रुपये है. कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो यह 1,47,967.11 करोड़ रुपये है.यह बढ़ी हुई कीमत रेगुलेटेड और नॉन रेगुलेटेड सेक्टर्स के लिए NEC समेत सीआईएल की सभी सब्सिडियरीज के लिए प्रभावी रहेंगी. कीमतों बढ़ाने से मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी को Revenue बढ़ाने में सहायता हो सकेगी. कोल इंडिया देश का सबसे बडा कोल माइनर है. ऐसे में CIL आशा कर रही है कि उसे Financial Year 2024 के शेष वक़्त में 2703 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.