Post Office Franchise: भारतीय पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर करे ये काम, खूब होगी कमाई
नई दिल्ली :- ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में अपना पैसा निवेश (Post Office Franchise) करना सुरक्षित समझते है. डाक घर की तरफ से लोगों को अनेक प्रकार की योजनाएं मुहैया करवाई जाती है जिनके जरिए वह अपना पैसा निवेश करके लाभ कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा निवेश करने वाले लोगों को भी विश्वास रहता है कि उनका पैसा डूबेगा नहीं. ग्रामीण क्षेत्र में डाकघर बैंकिंग सेवाएं पैसा निवेश करने के लिए एक अच्छा साधन है.
Post Office Franchise से कर सकते हैं कमाई
सभी लोगों को पोस्ट ऑफिस स्कीम में पर भरोसा होता है इसीलिए वह RD, PPF या FD जैसी योजनाओं में अपना पैसा Invest करते है. लेकिन क्या आप जानते हैं अब पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी से भी पैसे कमाए जा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे और यह आपके लिए आय का अच्छा साधन बन सकता है. भारत का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी को ले सकता है और आवेदक कम से कम आठवीं पास होना चाहिए. इसके लिए आवश्यक है कि आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए. आप इस उद्योग की शुरुआत मात्र 5 हज़ार रुपए से कर सकते है. आप पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको इस बारे में आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी होगी जो https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP _PDFFiles/Franchise.pdf पर उपलब्ध है.
चुने जाने पर इंडिया पोस्ट के साथ करना होता है कॉन्ट्रैक्ट
वैसे तो पोस्ट ऑफिस Network काफी विस्तारित है लेकिन फिर भी इसे और आगे बढ़ाया जा सकते है. यही वजह है कि डाकघर फ्रेंचाइजी पेश की जा रही है. यदि फ्रेंचाइजी के लिए आपको चुना जाता है तो आपको इंडिया पोस्ट के साथ एक Contract Sign करना होगा. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी से Revenue कमीशन पर Based होता है. कमीशन कितना देना है यह कॉन्ट्रैक्ट के दौरान तय किया जाता है. फ्रेंचाइजी मिलने के बाद आप ग्राहकों को सेवाएं दे सकते है और मिलने वाले कमीशन से पैसा कमा सकते हैं.
मिलता है इतना कमीशन
फ्रेंचाइजी की Registered आर्टिकल की Booking पर 3 रुपये, स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर 5 रुपये, 100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर बुकिंग पर 3.50 रुपये और 200 रुपये से ज्यादा के मनी ऑर्डर बुकिंग पर 5 रुपये का कमीशन प्राप्त होता है. साथ ही यदि फ्रेंचाइजी हर महीने 1,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड और स्पीड पोस्ट Article बुक करती हैं तो 20 फीसदी का Extra कमीशन भी मिलता है. ऐसे में अगर आपकी जान पहचान अच्छी है तो आप Franchise से पैसा कमा सकते हैं.