Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए आई अच्छी खबर, आज से फिर खुलेगा खराब फसल के मुआवजे के लिए पोर्टल
चंडीगढ़ :- हरियाणा के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. Government की तरफ से बारिश और ओलों से खराब हुई फसल के मुआवजे के लिए आज से क्षतिपूर्ति Portal खोलने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से करीब 67 हजार किसानों को फसल मुआवजे की 181 करोड रुपए की राशि बैंक खातों में भेजी जा चुकी है. किसान कुछ दिनों से पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे थे, आज की यह खबर सुनकर वह काफी खुश होने वाले हैं.
किसानों के लिए अच्छी खबर
जिन किसानों को संशय है कि उनका वेरिफिकेशन अच्छी तरह से हुआ है या नहीं. वह पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं. इसके बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा. अगर वेरीफिकेशन में किसानों की शिकायतें सही पाई गई, तो किसान को मुआवजा दिया जाएगा. इसके विपरीत हरियाणा सरकार ने जमीन में साझेदारी को लेकर भी किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने तय किया है कि अगर किसी एकड़ में 100 साझीदार है, तो भी कम से कम एक किसान को 500 रूपये का मुआवजा निश्चित रूप से दिया जाएगा.
किसानों के साथ खड़ी है हरियाणा सरकार
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार किसी भी किसान को नुकसान नहीं होने देगी. सरकार हमेशा से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी. अबकी बार हुई बारिश की वजह से खराब हुई फसलों की क्षति के लिए विशेष गिरदावरी भी करवाई गई थी. इसके तहत 18 जिलों में 2.09 लाख एकड़ में फसल की क्षति दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद Haryana Government की तरफ से सरसों, गेहूं, तोरिया फसलों के लिए 67 हजार से ज्यादा किसानों को 181 करोड रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में दी गई.
मुख्यमंत्री ने किया गांवो का दौरा
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हाल ही में बारिश के कारण फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित गांवों का दौरा भी किया था. इस दौरान उन्होंने किसानों को मई के महीने में मुआवजे की राशि जारी करने का वादा किया था. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसानों को मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में मिली है. इससे पहले किसानों को मुआवजा राशि उपायुक्तों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती थी.