Employee News: सरकारी कर्मचारियों के लिए आई नई योजना, अब महीने की शुरुआत में मिलेगी सैलरी
राजस्थान :- अशोक गहलोत सरकार की तरफ से राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. यदि आप भी राजस्थान में सरकारी नौकरी करते हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. राजस्थान के CM अशोक गहलोत की तरफ से Earn Salary Advanced Drawl Access Scheme को मंजूरी दे दी गई है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सरकारी कर्मचारियों को इस स्कीम से क्या लाभ होगा.
राजस्थान सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
राजस्थान में अब सरकारी कर्मचारियों को वेतन का अग्रिम भुगतान किया जा सकेगा, यानि आप काम बाद में करेंगे और वेतन आपको पहले ही मिल जाएगा. कर्मचारियों के लिए शुरू की गई इस नई योजना की कार्यवाही की जिम्मेदारी राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलेवरी लिमिटेड के पास होगी. कर्मचारियों के लिए यह योजना 1 June 2023 से प्रभावी भी हो चुकी है. इससे पहले भी राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को लागू किया जा चुका है. जिससे सरकारी कर्मचारी काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं, अब Government ने यह योजना लागू करके कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दे दिया.
इस प्रकार कर्मचारियों को मिलेगा योजना का लाभ
सरकार की तरफ से मंजूर की गई इस जबरदस्त योजना के जरिए कर्मचारियों को महीने के अंत से पहले ही आनुपातिक रूप से एडवांस वेतन दिया जाएगा. कर्मचारियों को दी गई Advance Salary की कटौती अगले महीने की सैलरी से की जाएगी. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तरफ से इस बारे में बजट में भी घोषणा की गई थी. अब सरकार ने इस पर फैसला लेकर कर्मचारियों को नई सुविधा उपलब्ध करवा दी है. इससे पहले सीएम गहलोत ने राज्य में 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने की भी घोषणा की थी.
पहले भी कर चुके हैं इस प्रकार की घोषणा
अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 100 यूनिट प्रति महीने तक बिजली का उपभोग करने वाले राज्य के परिवारों का बिजली बिल जीरो होगा. वही इसके विपरीत जो परिवार 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करते हैं, उनके परिवारों के लिए पहली 100 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री होगी. इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपने 1 महीने में कुल 300 यूनिट खर्च की है, तो आपको महज 200 यूनिट के बिल का ही भुगतान करना होगा.