Saria Rate In Punjab: घर बनाने का सपना अब होगा और भी आसान, 1800 रुपये नीचे गिरे सरिया के भाव
नई दिल्ली :- कोविड-19 के दौरान के सरिया के दामों में ऐसी तेजी आई कि वह दोबारा नीचे ही नहीं आए. सरिया की कीमत में आई बढ़ोतरी के कारण सरिया की Demand में कोई तेजी नहीं आई. वर्तमान समय में भी सोने की तरह सरिया के दाम रोज ऊपर- नीचे होते रहते हैं. जब इसके बारे में Reporters ने व्यापारियों से पूछा तो व्यापारियों ने कहा कि हमारी उम्मीद के अनुसार सरिया की Demand नहीं बढ़ रही है.
10 दिन पहले ये थे सोने के दाम
रुपनगर इंटरप्राइजेज के मालिक रविंद्र सिंह ने बताया कि सरिया का दाम 10 दिन पहले 6700 रुपए प्रति क्विंटल था. इसके अलावा डेढ़ महीना पहले सरिया का दाम 5900 रुपए प्रति क्विंटल था. 4 महीने पहले सरिया की कीमत 6500 रूपये के आसपास थी. बाजार में सरिया की Demand सामान्य ही बताई जा रही है. आने वाले दिनों में मॉनसून सीजन आने से सीरिया की Demand और कम होती दिखाई दे रही है.
सरिया के नए दाम
वीरवार को Market में सरिया का नया दाम आया है. इस नई क़ीमत के अनुसार अब सरिया 6,560 रूपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. ज्योति सरिया के Area Manager कपिल शर्मा ने बताया कि पंजाब में सरिया की अनुमानित 60,000 टन प्रति महीना की खपत होती है. इसके अलावा जब सीमेंट के दाम बढ़ते हैं तब लोगों तथा Contractor द्वारा मकान बनाने में कई परेशानी आने लगती है.
1 साल पहले सरिया के दाम
आपको बता दें कि 1 साल पहले अप्रैल महीने में सरिया 1800 प्रति क्विंटल था. अप्रैल 2022 में सरिया का दाम 8300 रूपए प्रति क्विंटल तक आ गया था. हालांकि वर्तमान समय में यह इस कीमत से सस्ता हो गया है. परंतु सरिया कब बहुत ज्यादा ऊपर तथा नीचे चले जाएं इसके बारे में कुछ कहना अनुमानित नहीं है
Lockdown के समय सरिया का रेट
Covid 19 के कारण लगे Lockdown के समय से लेकर अब तक सीरिया के दामों में 1,960 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी हो चुकी है. यदि 2020 की बात करें जिस समय पंजाब में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था उस समय मार्केट में सरिया की कीमत 4,600 रूपये प्रति क्विंटल थी. उसके बाद सरिया के दामों में हमेशा बढ़ोतरी देखने को मिली है.