Haryana News: हरियाणा के इन जिलों में अब नहीं होगा पानी का टोटा, सरकार बना रही है ये नई योजना
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि दक्षिण हरियाणा में पानी की किल्लत शुरू से ही रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से कुछ जरूरी परियोजनाओं पर भी काम किया जा रहा है. दक्षिण हरियाणा के गुरुग्राम, मेवात, बहादुरगढ़ और मानेसर क्षेत्र में पीने के पानी की 2 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. इन परियोजनाओं के तहत साल 2050 तक की आबादी की पानी की जरूरतों का ध्यान रखा गया है.
अब गुरुग्राम और बहादुरगढ़ में नहीं होगी पानी की कमी
गुरुग्राम वॉटर सप्लाई परियोजना पर 1517 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं. Gurugram Water Supply परियोजना गुरुग्राम, मानेसर, बहादुरगढ़ की आबादी को ध्यान मे रखकर ही तैयार की गई है. उस समय इन शहरों को 1504 क्यूसेक पानी की आवश्यकता होगी. गुरुग्राम वॉटर सप्लाई प्रयोजना काकरोई से आरंभ होगी और बसई में पूरी होगी. करीब 69 किलोमीटर लंबी वॉटर सप्लाई को पूर्ण रूप से कवर कर लिया जाएगा. इसमें माइल्ट स्टील पाइप का इस्तेमाल भी किया जाएगा, इस प्रयोजना को मई 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.
इस परियोजना पर भी किया जा रहा है कार्य
मेवात फीडर पाइपलाइन परियोजना पर 750 करोड रुपए की लागत आएगी. इस परियोजना को भी मेवात क्षेत्र में साल 2050 तक की आबादी की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है. इस दौरान यहां 390 क्यूसेक पानी की आवश्यकता होगी और 150 से ज्यादा गांवों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल भी उपलब्ध हो पाएगा. मार्च 2027 तक इस परियोजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मेवात फीडर पाइपलाइन परियोजना फरवरी 2023 में स्वीकृत कर ली गई थी. लगभग 50 किलोमीटर लंबी यह परियोजना झज्जर जिले के बादली से शुरू होगी और मेवात जिले के गांव खोर बसई में पूरी होगी. इस परियोजना पर पावर हाउस का निर्माण भी करवाया जाएगा.